ETV Bharat / city

विश्व ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल कलराज मिश्र ने लिया हिस्सा, 5 लाख से ज्यादा लोग जुड़े

सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से रविवार को विश्व ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के एक साथ मिलकर कार्य करे. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरे विश्व से लगभग 5 लाख ब्राह्मण समाज के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े थे.

जयपुर समाचार, jaipur news
राज्यपाल कलराज मिश्र
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर. सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा रविवार को विश्व ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के एक साथ मिलकर कार्य करे. साथ ही कहा कि देश को आगे बढ़ाने में ब्राह्मणों की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरे विश्व से लगभग 5 लाख ब्राह्मण समाज के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े थे.

विश्व ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस

इस विश्व ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में राजभवन से सीधी जुड़े राज्यपाल कलराज मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव परहितकारी रहा है. उन्हें शिक्षा क्षेत्र में और अपने पुरातन ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि कोरोना के इस काल खंड में ब्राह्मण की उपयोगिता अग्रणी रही है और सदैव ब्राह्मणों ने सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है.

पढ़ें- सरकार बहुमत में है या नहीं उसका निर्णय तो फ्लोर टेस्ट पर ही हो सकता है- कटारिया

इस मौके पर कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सनातन काल से सभी जाति-समाज को साथ लेकर चला है. अब आवश्यकता इस बात की है कि बदली हुई परिस्थितियों में उसे स्वयं पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. जब ब्राह्मण आगे बढ़ेगा तो निश्चित रूप से देश का विकास होगा. इस अवसर पर लंदन के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सर्व भवंतु सुखिन की भावना के साथ काम करें और समाज को संगठन की शक्ति के साथ आगे बढ़ाना चाहिए.

इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में लंदन के सांसद वीरेंद्र शर्मा, लंदन से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन डॉ. दिवाकर शुक्ल, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन मांगेराम शर्मा, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन कनाडा के चेयरमैन डॉ. आजाद कौशिक, यूएसए के फाउंडिंग प्रेसिडेंट डॉ. ओम शर्मा, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रेसिडेंट संतोष शुक्ला, ग्लोबल ब्राह्मण फेडरेशन इटली के प्रेसिडेंट नरिसंत शर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

पढ़ें- भाजपा नेता रोहिताश शर्मा ने किया वसुंधरा राजे का गुणगान

यह कॉन्फ्रेंस अलग-अलग चरणों में आयोजित हुई, जिसमें कोरोना संकट काल में विश्वभर में फैले हुए ब्राह्मण समाज के द्वारा किए गए कार्यों मंथन किया गया. इसके साथ ही भारतीय सनातन संस्कृति का किस प्रकार से कोरोना संकट काल में जुड़ाव हो, उस पर भी मंथन हुआ. इस अवसर पर विभिन्न चरणों में चर्चा के बाद कुछ प्रस्ताव भी पारित किए गए.

जयपुर. सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा रविवार को विश्व ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के एक साथ मिलकर कार्य करे. साथ ही कहा कि देश को आगे बढ़ाने में ब्राह्मणों की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरे विश्व से लगभग 5 लाख ब्राह्मण समाज के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े थे.

विश्व ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस

इस विश्व ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में राजभवन से सीधी जुड़े राज्यपाल कलराज मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव परहितकारी रहा है. उन्हें शिक्षा क्षेत्र में और अपने पुरातन ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि कोरोना के इस काल खंड में ब्राह्मण की उपयोगिता अग्रणी रही है और सदैव ब्राह्मणों ने सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है.

पढ़ें- सरकार बहुमत में है या नहीं उसका निर्णय तो फ्लोर टेस्ट पर ही हो सकता है- कटारिया

इस मौके पर कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सनातन काल से सभी जाति-समाज को साथ लेकर चला है. अब आवश्यकता इस बात की है कि बदली हुई परिस्थितियों में उसे स्वयं पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. जब ब्राह्मण आगे बढ़ेगा तो निश्चित रूप से देश का विकास होगा. इस अवसर पर लंदन के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सर्व भवंतु सुखिन की भावना के साथ काम करें और समाज को संगठन की शक्ति के साथ आगे बढ़ाना चाहिए.

इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में लंदन के सांसद वीरेंद्र शर्मा, लंदन से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन डॉ. दिवाकर शुक्ल, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन मांगेराम शर्मा, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन कनाडा के चेयरमैन डॉ. आजाद कौशिक, यूएसए के फाउंडिंग प्रेसिडेंट डॉ. ओम शर्मा, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रेसिडेंट संतोष शुक्ला, ग्लोबल ब्राह्मण फेडरेशन इटली के प्रेसिडेंट नरिसंत शर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

पढ़ें- भाजपा नेता रोहिताश शर्मा ने किया वसुंधरा राजे का गुणगान

यह कॉन्फ्रेंस अलग-अलग चरणों में आयोजित हुई, जिसमें कोरोना संकट काल में विश्वभर में फैले हुए ब्राह्मण समाज के द्वारा किए गए कार्यों मंथन किया गया. इसके साथ ही भारतीय सनातन संस्कृति का किस प्रकार से कोरोना संकट काल में जुड़ाव हो, उस पर भी मंथन हुआ. इस अवसर पर विभिन्न चरणों में चर्चा के बाद कुछ प्रस्ताव भी पारित किए गए.

Last Updated : Jul 19, 2020, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.