ETV Bharat / city

निकाय चुनाव को लेकर भाजयुमो जिला प्रभारियों की कार्यशाला, दिया 1 बूथ 10 यूथ का मंत्र - राजस्थान में निकाय चुनाव

राजस्थान में 90 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी मुख्यालय पर युवा मोर्चा की कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक ने संबोधित किया और चुनाव में जीत के लिए 1 बूथ 10 यूथ का मंत्र दिया.

Rajasthan BJP Yuva Morcha, Rajasthan civic elections 2021
निकाय चुनाव को लेकर भाजयुमो जिला प्रभारियों की कार्यशाला
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:14 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा के अग्रिम संगठन युवा मोर्चा ने भी तैयारी तेज कर दी है. इस सिलसिले में सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर मोर्चा के निकाय चुनाव के लिए बनाए गए जिला प्रभारियों की कार्यशाला हुई, जिसे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा के साथ ही सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक वीरेंद्र कौशिक ने भी संबोधित किया. इस दौरान आगामी चुनाव में जीत के लिए 1 बूथ 10 यूथ का मंत्र दिया गया.

निकाय चुनाव को लेकर भाजयुमो जिला प्रभारियों की कार्यशाला

कार्यशाला में कुल 3 सत्र हुए पहले सत्र को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने संबोधित किया. इस दौरान पूनिया ने नगर निकाय चुनाव में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की भूमिका के विषय में संबोधित किया. पूनिया ने कहा कि युवा मोर्चा का ही कार्यकर्ता है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अच्छे परिणाम ला सकता है. वहीं दूसरे सत्र में आईटी विभाग के सह संयोजक हिरेंद्र कौशिक ने नगर निकाय चुनाव में आईटी की भूमिका और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ने का मंत्र दिया.

वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यशाला के तीसरे सत्र को संबोधित किया. इस दौरान चंद्रशेखर ने जिला प्रभारियों को संगठनात्मक प्रशिक्षण दिया और आगामी कार्यक्रमों की चर्चा के साथ ही कहा कि हमें सभी लोगों को पार्टी की विचारधारा समझनी है और राष्ट्र सेवा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाना है. कार्यशाला में उपमहापौर पुनीत कर्नावट भी मौजूद रहे.

पढ़ें- अशोक गहलोत ने कहा- चाइनीज मांझे से पतंगबाजी करने वालों की खैर नहीं

वहीं कार्यशाला को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने जिला प्रभारियों को आगामी नगर निगम चुनाव में युवा मोर्चा के कार्यों और रणनीतियों पर चर्चा की और बताया कि हमें नव मतदाताओं को जोड़ने का अभियान स्वच्छता अभियान केंद्र सरकार की नीतियों को आगे लोगों तक ले जाना है. उसके लिए रात्रि चौपाल, बाइक रैली, घर-घर जाकर पहुंचना और अन्य कार्यक्रम हाथ में लेना है, ताकि विकास के लिए आगामी नगर निगम नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील ज्यादा से ज्यादा की जा सके.

बोले पूनिया- आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा दुनिया का सिरमौर

कार्यशाला को संबोधित करने के बाद सतीश पूनिया ने महापौर सौम्या गुर्जर की ओर से आयोजित आभार कार्यक्रम को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर और शक्तिशाली देश बन कर उभरेगा. पूनिया ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि महापौर सौम्या गुर्जर और उपमहापौर पुनीत करनावत के नेतृत्व में दोगुनी ऊर्जा के साथ जयपुर ग्रेटर को ग्रेट बनाया जाएगा.

पूनिया ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा

पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान के नाम पर कांग्रेस लोगों को भड़का रही है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में केंद्रीय कानून लेकर आई है, लेकिन किसानों की बात करने वाले राहुल गांधी किसानों को छोड़कर नानी के घर इटली चले गए हैं. उनके अनुसार यह लोग सिर्फ दिखावे और अराजकता फैलाने की राजनीति करते हैं. इनको किसान और आमजन के हितों से कोई लेना देना नहीं है.

हनुमान बेनीवाल के उप चुनाव में आरएलपी द्वारा प्रत्याशी खड़े किए जाने संबंधी बयान के मामले में उन्होंने कहा कि उनका अपना दल है और वह चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, जबकि बीजेपी एक विशाल परिवार है, उसकी अपनी विचारधारा है. ऐसे में किसी और पर चुनाव लड़ने लड़ने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी.

जयपुर. प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा के अग्रिम संगठन युवा मोर्चा ने भी तैयारी तेज कर दी है. इस सिलसिले में सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर मोर्चा के निकाय चुनाव के लिए बनाए गए जिला प्रभारियों की कार्यशाला हुई, जिसे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा के साथ ही सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक वीरेंद्र कौशिक ने भी संबोधित किया. इस दौरान आगामी चुनाव में जीत के लिए 1 बूथ 10 यूथ का मंत्र दिया गया.

निकाय चुनाव को लेकर भाजयुमो जिला प्रभारियों की कार्यशाला

कार्यशाला में कुल 3 सत्र हुए पहले सत्र को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने संबोधित किया. इस दौरान पूनिया ने नगर निकाय चुनाव में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की भूमिका के विषय में संबोधित किया. पूनिया ने कहा कि युवा मोर्चा का ही कार्यकर्ता है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अच्छे परिणाम ला सकता है. वहीं दूसरे सत्र में आईटी विभाग के सह संयोजक हिरेंद्र कौशिक ने नगर निकाय चुनाव में आईटी की भूमिका और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ने का मंत्र दिया.

वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यशाला के तीसरे सत्र को संबोधित किया. इस दौरान चंद्रशेखर ने जिला प्रभारियों को संगठनात्मक प्रशिक्षण दिया और आगामी कार्यक्रमों की चर्चा के साथ ही कहा कि हमें सभी लोगों को पार्टी की विचारधारा समझनी है और राष्ट्र सेवा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाना है. कार्यशाला में उपमहापौर पुनीत कर्नावट भी मौजूद रहे.

पढ़ें- अशोक गहलोत ने कहा- चाइनीज मांझे से पतंगबाजी करने वालों की खैर नहीं

वहीं कार्यशाला को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने जिला प्रभारियों को आगामी नगर निगम चुनाव में युवा मोर्चा के कार्यों और रणनीतियों पर चर्चा की और बताया कि हमें नव मतदाताओं को जोड़ने का अभियान स्वच्छता अभियान केंद्र सरकार की नीतियों को आगे लोगों तक ले जाना है. उसके लिए रात्रि चौपाल, बाइक रैली, घर-घर जाकर पहुंचना और अन्य कार्यक्रम हाथ में लेना है, ताकि विकास के लिए आगामी नगर निगम नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील ज्यादा से ज्यादा की जा सके.

बोले पूनिया- आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा दुनिया का सिरमौर

कार्यशाला को संबोधित करने के बाद सतीश पूनिया ने महापौर सौम्या गुर्जर की ओर से आयोजित आभार कार्यक्रम को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर और शक्तिशाली देश बन कर उभरेगा. पूनिया ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि महापौर सौम्या गुर्जर और उपमहापौर पुनीत करनावत के नेतृत्व में दोगुनी ऊर्जा के साथ जयपुर ग्रेटर को ग्रेट बनाया जाएगा.

पूनिया ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा

पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान के नाम पर कांग्रेस लोगों को भड़का रही है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में केंद्रीय कानून लेकर आई है, लेकिन किसानों की बात करने वाले राहुल गांधी किसानों को छोड़कर नानी के घर इटली चले गए हैं. उनके अनुसार यह लोग सिर्फ दिखावे और अराजकता फैलाने की राजनीति करते हैं. इनको किसान और आमजन के हितों से कोई लेना देना नहीं है.

हनुमान बेनीवाल के उप चुनाव में आरएलपी द्वारा प्रत्याशी खड़े किए जाने संबंधी बयान के मामले में उन्होंने कहा कि उनका अपना दल है और वह चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, जबकि बीजेपी एक विशाल परिवार है, उसकी अपनी विचारधारा है. ऐसे में किसी और पर चुनाव लड़ने लड़ने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.