जयपुर. राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अब पृथ्वीराज नगर और वहां रहने वाले हजारों बाशिंदों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्लान तैयार कर कार्य आदेश जारी किए हैं. पृथ्वीराज नगर उत्तर क्षेत्र में विभिन्न मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से (Development works in Prithviraj Nagar) गोकुल नगर आवासीय योजना में 33/11 केवी जीएसएस कन्ट्रोल रूम, 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क का नवीनीकरण, मिसिंग लिंक भाग में सड़क निर्माण और बीसलपुर पाइप लाइन बिछाए जाने से होने वाले रोड कट की मरम्मत के लिए कार्यादेश जारी किए गए हैं. जेडीए इस पर 8.58 करोड़ रुपए खर्च करेगा.
जेडीसी गौरव गोयल के अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से पृथ्वीराज नगर क्षेत्रवासियों को बिजली की समस्या के समाधान के लिए पृथ्वीराज नगर उत्तर की आवासीय योजना गोकुल नगर में 33/11 केवी जीएसएस कन्ट्रोल रूम का निर्माण करवाया जायेगा. इसके लिए 3.96 करोड़ रुपए का कार्यादेश जारी किया गया है. 33/11 केवी जीएसएस कन्ट्रोल रूम के निर्माण से पृथ्वीराज नगर और आस-पास स्थित कॉलोनियों के निवासियों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी.
वहीं जेडीए पृथ्वीराज नगर उत्तर क्षेत्र की 100 फीट चौड़ी क्षतिग्रस्त सेक्टर सड़क का नवीनीकरण कर रहा है. जिससे आमजन को सुगम और सुरक्षित यातायात सुलभ होगा. ये सड़क पृथ्वीराज नगर उत्तर की 100 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क है. जोकि सी जोन बाईपास से कनकपुरा रेलवे फाटक से सिरसी रोड को जोड़ती है. इस सड़क पर यातायात का दबाव अधिक बना रहता है. वर्तमान में ये सेक्टर सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. जिसका नवीनीकरण किये जाने की आवश्यकता है.
पढ़ें: पृथ्वीराज नगर के निवासियों को बड़ी राहत: आवंटन पर ब्याज और पेनल्टी में 100 प्रतिशत छूट
साथ ही पूर्व में सेक्टर सड़क के कुछ भाग में भूमि अनुपब्धता से सड़क निर्माण लंबित था, जिसे समझाइश से वर्तमान में काश्तकारों की ओर से अनुपब्ध भाग में सड़क की भूमि रिक्त कर दी गई है. जिससे मिसिंग लिंग भाग में भी सड़क निर्माण करवाया जा सकेगा. जेडीए इस काम पर 2.04 करोड़ रुपए खर्च करेगा.
पढ़ें: जयपुरः करोड़ों देने के बाद भी सुविधाओं को तरस रहे पृथ्वीराज नगर के लाखों बाशिंदे
इसके अलावा जेडीए की ओर से पृथ्वीराज नगर उत्तर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से बीसलपुर पाईप लाईन बिछाए जाने के कारण लगभग 5.3 किमी लम्बाई में रोडकट का कार्य किया जाना है. जिसके अन्तर्गत रोडकट रिपेयर करवाने के लिए लगभग 4.3 किमी लम्बाई में डामरीकरण और लगभग 1 किमी लम्बाई में सीसी सड़क रोडकट की मरम्मत के लिए 2.58 करोड़ रुपए का कार्यादेश का जारी किया गया है.
इसके अन्तर्गत धाबास से रजनी विहार, सिरसी रोड से गोकुल नगर वाया कनकपुरा रेलवे क्रॉसिंग और जेडीए आवासीय योजना गोकुल नगर से कालवाड़ रोड तक रोडकट मरम्मत का कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है. सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों और यातायात के आवागमन में सुगमता होगी.