ETV Bharat / city

नोख सोलर पार्क निर्धारित समय 30 मार्च 2022 तक होगा पूर्ण: सुबोध अग्रवाल - नोख सोलर पार्क

नोख में 925 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क का काम निर्धारित समय 30 मार्च 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा. शुक्रवार को राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने इस प्रोजेक्ट सहित अन्य परियोजनाओं को लेकर फील्ड अधिकारियों के साथ इनकी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की.

Solar Plant in Rajasthan, Nokh Solar Park
नोख सोलर पार्क निर्धारित समय 30 मार्च 2022 तक होगा पूर्ण
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि नोख में 925 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क का काम निर्धारित समय 30 मार्च 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा. शुक्रवार को अग्रवाल ने इस प्रोजेक्ट सहित अन्य परियोजनाओं को लेकर फील्ड अधिकारियों के साथ इनकी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि नोख सोलर पार्क परियोजना राजस्थान की महत्वकांक्षी परियोजना है, जिसे निर्धारित समय में हर हाल में पूरा किया जाएगा.

अग्रवाल ने यह भी बताया कि 16 पार्क के विकास पर करीब 3300 करोड़ रुपए का निवेश होगा और कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद इस पार्क को निर्धारित समय में पूर्ण करने को लेकर फील्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग भी लेंगे.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: शहर में CSR के बजट से होगी जलापूर्ति, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

निगम की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. सुबोध अग्रवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश प्रदान किए गए कि रूफटॉप सोलर प्लांट और कुसुम कंपोनेंट जैसी जनहित से जुड़ी परियोजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर जन सामान्य को अक्षय ऊर्जा उपकरणों के उपयोग के माध्यम से अधिकाधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करें.

जयपुर. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि नोख में 925 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क का काम निर्धारित समय 30 मार्च 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा. शुक्रवार को अग्रवाल ने इस प्रोजेक्ट सहित अन्य परियोजनाओं को लेकर फील्ड अधिकारियों के साथ इनकी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि नोख सोलर पार्क परियोजना राजस्थान की महत्वकांक्षी परियोजना है, जिसे निर्धारित समय में हर हाल में पूरा किया जाएगा.

अग्रवाल ने यह भी बताया कि 16 पार्क के विकास पर करीब 3300 करोड़ रुपए का निवेश होगा और कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद इस पार्क को निर्धारित समय में पूर्ण करने को लेकर फील्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग भी लेंगे.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: शहर में CSR के बजट से होगी जलापूर्ति, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

निगम की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. सुबोध अग्रवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश प्रदान किए गए कि रूफटॉप सोलर प्लांट और कुसुम कंपोनेंट जैसी जनहित से जुड़ी परियोजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर जन सामान्य को अक्षय ऊर्जा उपकरणों के उपयोग के माध्यम से अधिकाधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.