ETV Bharat / city

जयपुर: पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - सरकारी बोरिंग पर निर्भर है

पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि बीसलपुर का पानी उन्हें मुहैया कराया जाए.

Women protest in jaipur, पानी को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 11:19 PM IST

जयपुर. राजधानी के कालवाड़ रोड स्थित कॉलोनियों में इन दिनों भारी पानी की किल्लत चल रही है. परेशान महिलाओं ने विद्याधर नगर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि बीसलपुर का पानी उन्हें मुहैया कराया जाए. पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा.

पानी के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन.

ज्ञापन में बताया कि कालवाड़ रोड स्थित सुंदर विहार, जगदंबा नगर ए, बी, सी, डी, ई और बजरंग द्वार आदि कॉलोनियों में पिछले कई दिनों से पानी की विकट समस्या बनी हुई है. पानी को लेकर आए दिन लोगों में झगड़े भी हो रहे हैं. लोगों को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा. कई कॉलोनियों में बोरिंग की व्यवस्था है लेकिन वहां समितियों के सही संचालन नहीं होने से वह बंद पड़े हैं. कॉलोनीवासी सरकारी बोरिंग पर निर्भर है या प्राइवेट टैंकर मंगाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उनके यहां बीसलपुर लाइन भी नहीं है. महिलाओं ने कॉलोनियों को बीसलपुर लाइन से जोड़ने की मांग की और जब तक बीसलपुर लाइन से नहीं जुड़ जाती है, तब तक पानी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था देने की मांग की. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में पानी की विकट समस्या है एक टैंकर पानी के लिए आता है तो उसके पीछे कई लोग मटका लेकर भागते हैं. हमारे पास बीसलपुर का पानी नहीं आ रहा है और यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इससे भी उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: अजमेरः मामूली कहासुनी के चलते युवक की पीट-पीट कर हत्या

महिलाओं ने विद्याधर नगर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पानी की समस्या दूर करो पानी की समस्या दूर करो और बीसलपुर का पानी दो, बीसलपुर का पानी दो जैसे नारे लगाए. महिलाओ में इस बात का भी आक्रोश था कि वह सारा काम और बच्चों को घर पर छोड़ कर यहां प्रदर्शन करने के लिए आई थी. अधिशांसी अभियंता ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

जयपुर. राजधानी के कालवाड़ रोड स्थित कॉलोनियों में इन दिनों भारी पानी की किल्लत चल रही है. परेशान महिलाओं ने विद्याधर नगर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि बीसलपुर का पानी उन्हें मुहैया कराया जाए. पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा.

पानी के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन.

ज्ञापन में बताया कि कालवाड़ रोड स्थित सुंदर विहार, जगदंबा नगर ए, बी, सी, डी, ई और बजरंग द्वार आदि कॉलोनियों में पिछले कई दिनों से पानी की विकट समस्या बनी हुई है. पानी को लेकर आए दिन लोगों में झगड़े भी हो रहे हैं. लोगों को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा. कई कॉलोनियों में बोरिंग की व्यवस्था है लेकिन वहां समितियों के सही संचालन नहीं होने से वह बंद पड़े हैं. कॉलोनीवासी सरकारी बोरिंग पर निर्भर है या प्राइवेट टैंकर मंगाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उनके यहां बीसलपुर लाइन भी नहीं है. महिलाओं ने कॉलोनियों को बीसलपुर लाइन से जोड़ने की मांग की और जब तक बीसलपुर लाइन से नहीं जुड़ जाती है, तब तक पानी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था देने की मांग की. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में पानी की विकट समस्या है एक टैंकर पानी के लिए आता है तो उसके पीछे कई लोग मटका लेकर भागते हैं. हमारे पास बीसलपुर का पानी नहीं आ रहा है और यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इससे भी उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: अजमेरः मामूली कहासुनी के चलते युवक की पीट-पीट कर हत्या

महिलाओं ने विद्याधर नगर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पानी की समस्या दूर करो पानी की समस्या दूर करो और बीसलपुर का पानी दो, बीसलपुर का पानी दो जैसे नारे लगाए. महिलाओ में इस बात का भी आक्रोश था कि वह सारा काम और बच्चों को घर पर छोड़ कर यहां प्रदर्शन करने के लिए आई थी. अधिशांसी अभियंता ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

Intro:जयपुर। कालवाड रोड स्थित कॉलोनियों में इन दिनों भारी पानी की किल्लत चल रही है और लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण वहाँ रहने वाली महिलाओं ने विद्याधर नगर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। महिलाओ ने प्रदर्शन कर बीसलपुर का पानी मांगा। पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन भी दिया।Body:ज्ञापन में बताया कि कालवाड़ रोड स्थित सुंदर विहार, जगदंबा नगर ए, बी, सी, डी, ई और बजरंग द्वार आदि कॉलोनियों में पिछले कई दिनों से पानी की विकट समस्या बनी हुई है। पानी को लेकर आए दिन लोगों में झगड़े भी हो रहे हैं। लोगों को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा। कई कॉलोनियों में बोरिंग की व्यवस्था है लेकिन वहां समितियों के सही संचालन नहीं होने से वह बंद पड़े हैं। कॉलोनीवासी सरकारी बोरिंग पर निर्भर है या प्राइवेट टैंकर मंगाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं इसके कारण उनका बजट भी बिगड़ रहा है।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उनके यहां बीसलपुर लाइन भी नहीं है महिलाओं ने कॉलोनियों को बीसलपुर लाइन से जोड़ने की मांग की और जब तक बीसलपुर लाइन से नहीं जुड़ जाती है, तब तक पानी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में पानी की विकट समस्या है एक टैंकर पानी के लिए आता है तो उसके पीछे कई लोग मटका लेकर भागते हैं। हमारे पास बीसलपुर का पानी नहीं आ रहा है और यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इससे भी उग्र प्रदर्शन करेंगे और उस समय हम किसी की भी सुनवाई नहीं करेंगे।Conclusion:महिलाओं ने विद्याधर नगर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पानी की समस्या दूर करो पानी की समस्या दूर करो और बीसलपुर का पानी दो, बीसलपुर का पानी दो जैसे नारे लगाए। महिलाओ में इस बात का भी आक्रोश था कि वह सारा काम और बच्चों को घर पर छोड़ कर यहां प्रदर्शन करने के लिए आई है। अधिशासी अभियंता ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।


बाईट पीड़ित महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.