चाकसू (जयपुर). अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रिहाज के निर्देशानुसार जयपुर देहात जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर ने महिला किसानों का सम्मान कर महिला किसान दिवस मनाया. आंदोलन में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया.
किसान विरोधी तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर बीते एक महीने से अधिक से आंदोलनरत देश भर के किसान संगठनों के किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से घोषित 'महिला किसान दिवस' के समर्थन में महिला किसान सम्मान कार्यक्रम आयोजन हुआ. इसमें महिला किसानों को इन तीन काले कृषि काननों के दुष्परिणामों को उजागर कर देश की महिला किसानों को भी आंदोलन में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: जयपुर जिला ग्रामीण में 160 कांस्टेबलों के हुए तबादले, SP ने जारी किए आदेश
जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार हठधर्मिता के चलते किसान आज आंदोलनरत हैं. नए काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 53 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की समस्या को अब देश की जनता ने भी समझ लिया है. लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार के कानों तक अभी भी किसानों की आवाज नहीं गई है. इस नए कृषि कानून में समर्थन मूल्य का भी जिक्र नहीं है. किसानों से नए कृषि कानून के माध्यम से उनके अधिकार छीने जा रहे हैं, जिसका कांग्रेस विरोध करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने रातों-रात पूंजीपतियों के इशारे पर काले कानून बना दिए.