जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक दामाद की ओर से छत पर सो रही सास के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर 41 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि 3 जून को पीड़िता को उसकी गर्भवती बेटी अपने साथ घर ले गई. पीड़िता के बेटी का पति किसी काम से शहर से बाहर गया (Woman raped in Jaipur) हुआ था. ऐसे में गर्भवती बेटी को संभालने के लिए पीड़िता रात को बेटी के घर पर ही रुक गई. तभी रात 3 बजे पीड़िता की बेटी का पति घर आया और शराब के नशे में गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की व मारपीट करने लगा. इस पर आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बीच बचाव किया. इसके बाद पीड़िता की बेटी अलग कमरे में जाकर सो गई और उसका पति अलग कमरे में जाकर सो गया. वहीं पीड़िता छत पर जाकर सो गई.
पीड़िता के सोने के कुछ देर बाद उसका दामाद छत पर आया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता और उसकी गर्भवती बेटी को जान से मारने की धमकी दी. इसके अगले दिन पीड़िता चुपचाप अपनी बेटी के घर से वापस अपने घर लौट आई. घर वापस लौटने के बाद पीड़िता गुमसुम रहने लगी. इस पर परिवार के सदस्यों ने जब कारण पूछा तो उसने उन्हें कुछ भी नहीं बताया. बुधवार को पीड़िता की गर्भवती बेटी जब पीड़िता से मिलने आई तब पीड़िता ने परिवार के सदस्यों को रोते हुए आपबीती बताई. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर मानसरोवर थाने पहुंचे और दामाद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. पुलिस मामला दर्ज करके फरार चल रहे आरोपी की तलाश (Woman raped in Jaipur) में जुट गई है.