ETV Bharat / city

जयपुर में वुमन क्राइम: पति की तबीयत खराब कहकर बुलाया घर, फिर रेप कर बनाया वीडियो - छेड़छाड़ की वारदात

जयपुर में वुमन क्राइम नहीं थम रहा है. इस बीच जयपुर में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पति की तबीयत खराब होने की बात कहकर बुलाया और रेप की वारदात को अंजाम देकर वीडियो बनाया. वहीं किशोरी से छेड़छाड़ का भी मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

jaipur news, women crime
पति की तबियत खराब कहकर बुलाया घर
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 2:38 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 5:19 PM IST

जयपुर. बगरू थाना इलाके में एक महिला को उसके पति की तबीयत खराब होने की बात कहकर घर बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने रेप करने के बाद वीडियो भी बनाया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी का नाम सरजीत बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- CM को 'दलित विरोधी' बताने वाले वेद सोलंकी के आरोपों का विधायक बैरवा ने दिया जवाब, कहा- कुछ लोगों को छपने की आदत

पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी और पीड़िता का पति दोस्त है. दोनों साथ में ही रहते हैं और आरोपी का पीड़िता के घर पर आना जाना भी रहता है. आरोपी ने पीड़िता को फोन करके कहा कि उसके पति की तबीयत बिगड़ गई है और अपने घर बुला लिया. पीड़िता पति की तबियत खराब होने की खबर सुनते ही आरोपी के घर पहुंची, जहां पर पीड़िता का पति मौजूद नहीं मिला. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा है. पीड़िता के अनुसार आरोपी कभी होटल तो कभी घर में बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता है. आखिरकार पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई और थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की वारदात

राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में दो बहनों के साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकतें करने का मामला सामने आया है. महिला ने चाची नगर थाने में अपनी बेटियों के साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकत करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार मारपीट और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार एक युवक बच्चियों से छेड़छाड़ करता है. विरोध करने पर मारपीट कर दी. इसके बाद बच्चियों ने अपनी मां को सारी करतूत के बारे में जानकारी दी. उसके बाद मां ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने कमरे में बंद करके गलत काम करने की भी कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

किशोरी लापता, परिजन को अपहरण की आशंका

राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में 13 वर्षीय बच्ची लापता होने का मामला सामने आया है. बच्ची नाना-नानी के साथ क्वार्टर में रहती थी. बच्ची नाना-नानी के पास हो रही थी. देर रात अचानक गायब हो गई. स्कूल और आसपास के इलाकों में बच्चे की तलाश की गई, लेकिन कहीं पर भी नहीं मिली. परिजनों ने युवक पर शक जताते हुए अपहरण की आशंका भी जताई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. वहीं शास्त्री नगर थाना इलाके में भी एक 14 वर्षीय बच्ची लापता हुई है. परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- विधायक ओमप्रकाश हुडला को एक फिर मिली जान से मारने की धमकी, तीन बार आया कॉल

राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाना इलाके में भी 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है. बच्ची की मां ने जबरन अपहरण करके शादी कराने की आशंका जताई है. पुलिस के अनुसार महिला का आरोप है कि कुछ लोगों ने बच्ची को अगवा कर लिया है. डर है कि वह जबरन बच्ची की शादी करा सकते हैं. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल कर रही है. जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, उन सभी लोगों के फोन भी बंद बता रहे हैं.

जयपुर. बगरू थाना इलाके में एक महिला को उसके पति की तबीयत खराब होने की बात कहकर घर बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने रेप करने के बाद वीडियो भी बनाया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी का नाम सरजीत बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- CM को 'दलित विरोधी' बताने वाले वेद सोलंकी के आरोपों का विधायक बैरवा ने दिया जवाब, कहा- कुछ लोगों को छपने की आदत

पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी और पीड़िता का पति दोस्त है. दोनों साथ में ही रहते हैं और आरोपी का पीड़िता के घर पर आना जाना भी रहता है. आरोपी ने पीड़िता को फोन करके कहा कि उसके पति की तबीयत बिगड़ गई है और अपने घर बुला लिया. पीड़िता पति की तबियत खराब होने की खबर सुनते ही आरोपी के घर पहुंची, जहां पर पीड़िता का पति मौजूद नहीं मिला. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा है. पीड़िता के अनुसार आरोपी कभी होटल तो कभी घर में बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता है. आखिरकार पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई और थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की वारदात

राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में दो बहनों के साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकतें करने का मामला सामने आया है. महिला ने चाची नगर थाने में अपनी बेटियों के साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकत करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार मारपीट और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार एक युवक बच्चियों से छेड़छाड़ करता है. विरोध करने पर मारपीट कर दी. इसके बाद बच्चियों ने अपनी मां को सारी करतूत के बारे में जानकारी दी. उसके बाद मां ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने कमरे में बंद करके गलत काम करने की भी कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

किशोरी लापता, परिजन को अपहरण की आशंका

राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में 13 वर्षीय बच्ची लापता होने का मामला सामने आया है. बच्ची नाना-नानी के साथ क्वार्टर में रहती थी. बच्ची नाना-नानी के पास हो रही थी. देर रात अचानक गायब हो गई. स्कूल और आसपास के इलाकों में बच्चे की तलाश की गई, लेकिन कहीं पर भी नहीं मिली. परिजनों ने युवक पर शक जताते हुए अपहरण की आशंका भी जताई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. वहीं शास्त्री नगर थाना इलाके में भी एक 14 वर्षीय बच्ची लापता हुई है. परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- विधायक ओमप्रकाश हुडला को एक फिर मिली जान से मारने की धमकी, तीन बार आया कॉल

राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाना इलाके में भी 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है. बच्ची की मां ने जबरन अपहरण करके शादी कराने की आशंका जताई है. पुलिस के अनुसार महिला का आरोप है कि कुछ लोगों ने बच्ची को अगवा कर लिया है. डर है कि वह जबरन बच्ची की शादी करा सकते हैं. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल कर रही है. जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, उन सभी लोगों के फोन भी बंद बता रहे हैं.

Last Updated : Jun 23, 2021, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.