जयपुर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी से एक महिला ने सवाई मानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर दम तोड़ दिया. मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा परिजन बता रहा है कि आरयूएचएस समेत करीब चार-पांच अस्पताल में चक्कर काटने के बाद भी महिला को ऑक्सीजन बेड नहीं मिला. ऐसे में जब सवाई मानसिंह अस्पताल में महिला को लाया गया तो चिकित्सकों ने भर्ती करने से मना कर दिया. इसके बाद महिला ने अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दिया.
वीडियो में परिजन बता रहा है कि वह बूंदी जिले का रहने वाला है और अपनी बहन का इलाज करवाने जयपुर पहुंचा था. ऐसे में पहले आरयूएचएस अस्पताल गया, लेकिन वहां बेड नहीं मिला. इसके बाद कुछ प्राइवेट अस्पताल के चक्कर भी लगाए, लेकिन महिला का किसी भी अस्पताल में इलाज करने से मना कर दिया और कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन मौजूद नहीं है. ऐसे में भर्ती नहीं किया जा सकता, जिसके बाद मरीज के परिजन उसे सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन सरकारी क्षेत्र के इस अस्पताल में भी महिला को भर्ती करने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: एंबुलेंस नहीं मिली, ठेले पर महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, मौत
वीडियो में दिखाया जा रहा है कि महिला ने अस्पताल के बाहर की दम तोड़ दिया. यह बात सही है कि मरीज सवाई मानसिंह अस्पताल और आरयूएचएस अस्पताल के बीच फुटबॉल बनकर रह गए हैं. दोनों अस्पताल की चिकित्सा अधिकारियों के बीच सामंजस्य नहीं होने के चलते आरयूएचएस से रेफर होने वाले मरीजों को अब SMS अस्पताल में ही भर्ती नहीं किया जा रहा. जबकि आरयूएचएस अस्पताल से रेफरल टिकट जारी होने पर सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीज को भर्ती करना जरूरी है.