जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में एक 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप (Minor Gang Rape In Jaipur) करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 19 जनवरी को पीड़िता किसी काम से रिंग रोड की तरफ गई थी. इसी दौरान एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने पीड़िता का अपहरण कर लिया और उसे बगराना के पास एक सुनसान जगह पर ले जाकर बंधक बना लिया.
इसके बाद आरोपी के दो अन्य साथी भी वहा पर पहुंच गए. आरोपियों ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता को 6 घंटे से भी अधिक समय तक बंधक बनाकर रखने के बाद आरोपी नाबालिग को रिंग रोड के पास छोड़कर फरार हो गए.
पीड़िता ने घर पहुंच अपने परिजनों को आपबीती बताई. आरोपियों से मिली धमकी के चलते 3 दिन तक परिवार के सदस्यों ने वारदात के बारे में किसी को भी कुछ नहीं बताया. शनिवार को किसी रिश्तेदार के समझाने पर पीड़िता की मां ने कानोता थाने पहुंच तीनों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज (Jaipur Crime News) करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.