जयपुर. राजधानी जयपुर में दिन-ब-दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिले के जमवारामगढ़ इलाके में गुरुवार को एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. जमवारामगढ़ इलाके के नटाटा ग्राम पंचायत के अजबगढ़ इलाके में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
जानकारी के मुताबिक महिला की एक दिन पहले ही जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में डिलीवरी हुई थी. जिसके बाद महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद पुलिस और मेडिकल की टीम अजबगढ़ गांव पहुंची. प्रशासन की ओर से पूरे गांव को सैनिटाइज करवाया गया है. साथ ही महिला को आइसोलेट किया गया है.
महिला के परिजनों को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं महिला के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी. वहीं आसपास के इलाके में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. सभी मुख्य मार्गों को बंद कर लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. गांव में मेडिकल टीमें स्क्रीनिंग का काम कर रही हैं.
साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. आमजन से अपील की जा रही है कि सभी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.
पढ़ें. जयपुर जेल में 5 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, सिपाही के संक्रमित मिलने पर बदला गया थाने का पूरा स्टाफ
बता दें कि इससे पहले भी जमवारामगढ़ इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जमवारामगढ़ के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक कर कोरोना से बचाव के बारे में जानकारिया दी जा रही है.