ETV Bharat / city

पति खरीद कर लाता था मादक पदार्थ और पत्नी करती थी सप्लाई, 3 लाख रुपए नगदी के साथ महिला गिरफ्तार - मादक पदार्थ के साथ महिला गिरफ्तार

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने एक महिला को मादक पदार्थ और तीन लाख रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 92 ग्राम स्मैक और 520 ग्राम गांजा भी जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Woman arrested with drugs, jaipur news
3 लाख रुपए नगदी के साथ महिला गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:45 PM IST

जयपुर. मादक पदार्थों के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक महिला तस्कर को मादक पदार्थ और तीन लाख रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंजू बैरवा को गिरफ्तार किया गया है, जो मालवीय नगर इलाके में निवास करती है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मालवीय नगर इलाके में एक महिला द्वारा अलग-अलग तरह के मादक पदार्थों की छोटी पुड़ियां बनाकर कच्ची बस्ती और मालवीय नगर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई की जाती है. इस पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए झालाना स्थिति रामनिवास की गली में दबिश देकर मंजू बैरवा को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और कार की भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 9 घायल

पुलिस को मौके से 92 ग्राम स्मैक और 520 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. इसके साथ ही 7 मोबाइल फोन और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ ही 3 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है. पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में महिला तस्कर मंजू बैरवा ने बताया कि उसका पति सुरेश बैरवा दूसरे शहर मादक पदार्थ गांजा और स्मैक खरीद कर लाता है. इसके बाद मंजू और उसका पति सुरेश दोनों ही मादक पदार्थों की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई और बेचने का काम किया करते हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आई महिला तस्कर से पूछताछ में जुटी है, जिसमें मादक पदार्थों की तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है. वहीं महिला तस्कर के फरार चल रहे पति सुरेश बेरवा की तलाश में भी पुलिस टीम जुटी हुई है.

पुलिस का छापामारी अभियान

राजधानी के खो नागोरियां थाना इलाके में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इंदिरा गांधी नगर में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. दरअसल पुलिस को लंबे समय से इंदिरा गांधी नगर में अवैध रूप से रह रहे लोगों की सूचना मिल रही थी, जिनके अवैध गतिविधियों में लिप्त होने की आशंका थी. इसे देखते हुए पुलिस द्वारा रविवार सुबह छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान इंदिरा गांधी नगर में फ्लैट में अवैध रूप से रह रहे 24 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 8 दुपहिया वाहन भी जप्त किए हैं, जिनके दस्तावेज लोगों के पास से बरामद नहीं हुए हैं. ऐसे में यह वाहन चोरी के होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.

जयपुर. मादक पदार्थों के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक महिला तस्कर को मादक पदार्थ और तीन लाख रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंजू बैरवा को गिरफ्तार किया गया है, जो मालवीय नगर इलाके में निवास करती है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मालवीय नगर इलाके में एक महिला द्वारा अलग-अलग तरह के मादक पदार्थों की छोटी पुड़ियां बनाकर कच्ची बस्ती और मालवीय नगर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई की जाती है. इस पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए झालाना स्थिति रामनिवास की गली में दबिश देकर मंजू बैरवा को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और कार की भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 9 घायल

पुलिस को मौके से 92 ग्राम स्मैक और 520 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. इसके साथ ही 7 मोबाइल फोन और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ ही 3 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है. पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में महिला तस्कर मंजू बैरवा ने बताया कि उसका पति सुरेश बैरवा दूसरे शहर मादक पदार्थ गांजा और स्मैक खरीद कर लाता है. इसके बाद मंजू और उसका पति सुरेश दोनों ही मादक पदार्थों की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई और बेचने का काम किया करते हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आई महिला तस्कर से पूछताछ में जुटी है, जिसमें मादक पदार्थों की तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है. वहीं महिला तस्कर के फरार चल रहे पति सुरेश बेरवा की तलाश में भी पुलिस टीम जुटी हुई है.

पुलिस का छापामारी अभियान

राजधानी के खो नागोरियां थाना इलाके में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इंदिरा गांधी नगर में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. दरअसल पुलिस को लंबे समय से इंदिरा गांधी नगर में अवैध रूप से रह रहे लोगों की सूचना मिल रही थी, जिनके अवैध गतिविधियों में लिप्त होने की आशंका थी. इसे देखते हुए पुलिस द्वारा रविवार सुबह छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान इंदिरा गांधी नगर में फ्लैट में अवैध रूप से रह रहे 24 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 8 दुपहिया वाहन भी जप्त किए हैं, जिनके दस्तावेज लोगों के पास से बरामद नहीं हुए हैं. ऐसे में यह वाहन चोरी के होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.