ETV Bharat / city

विंटर जयपुर पोलो सीजन की शुरूआत, महिला पोलो एग्जीबिशन मैच का भी होगा आयोजन - Winter Jaipur Polo season

विंटर जयपुर पोलो सीजन में इस बार देश-विदेश के नामी खिलाड़ी भाग लेंगे. जिसकी शुरुआत हो चुकी है और यह सीजन 2 फरवरी तक चलेगा. साथ ही इस बार महिला पोलो एग्जिबिशन मैच का भी आयोजन किया जाएगा.

jaipur news, rajasthan news, महिला पोलो एग्जीबिशन मैच, एग्जीबिशन मैच का भी आयोजन, जयपुर पोलो सीजन की शुरूआत
महिला पोलो एग्जीबिशन मैच
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 3:20 PM IST

जयपुर. विंटर जयपुर पोलो सीजन की शुरूआत हो चुकी है और यह सीजन 2 फरवरी तक चलेगा. इस पोलो सीजन में देश-विदेश के नामी खिलाड़ी भाग लेंगे. साथ ही इस बार देश में पहली बार महिला पोलो एग्जिबिशन मैच का भी आयोजन किया जाएगा.

विंटर जयपुर पोलो सीजन की शुरूआत

विंटर जयपुर पोलो सीजन के तहत 1 जनवरी से 5 जनवरी तक एसएमएस गोल्ड वासे कप, प्रिंसेस दिया कुमारी का 6 जनवरी से 12 जनवरी तक, गायत्री देवी मेमोरियल कप 13 जनवरी से 19 जनवरी, 20 जनवरी से 26 जनवरी तक एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह का और 27 जनवरी से 2 फरवरी तक हाई हैंडीकैप सिरमुर कप खेला जाएगा.

पढ़ेंः ईटीवी भारत की अपील का असरः पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन कर रही छात्राएं नीचे उतरीं

इस मौके पर पद्मनाभ सिंह ने बताया कि यह सभी टूर्नामेंट राजस्थान पोलो क्लब द्वारा आयोजित किए जाएंगे. साथ ही इस बार हमारी कोशिश रहेगी कि आम लोगों को भी पोलो जैसे खेल से जुड़ा जाए. इसके अलावा 25 जनवरी को महिला पोलो एग्जिबिशन मैच भी खेला जाएगा. जहां देश-विदेश की महिला पोलो खिलाड़ी इस मैच में भाग लेगी.

पद्मनाभ सिंह ने बताया कि इस महिलाओं से जुड़े पोलो मैच का आयोजन देश में पहली बार किया जा रहा है. वहीं 4 जनवरी को एक इंटरनेशनल एग्जिबिशन मैच भी खेला जाएगा और इस बार विंटर पोलो सीजन में पहली बार दो इंटरनेशनल विदेशी एंपायर भी होंगे शामिल.

जयपुर. विंटर जयपुर पोलो सीजन की शुरूआत हो चुकी है और यह सीजन 2 फरवरी तक चलेगा. इस पोलो सीजन में देश-विदेश के नामी खिलाड़ी भाग लेंगे. साथ ही इस बार देश में पहली बार महिला पोलो एग्जिबिशन मैच का भी आयोजन किया जाएगा.

विंटर जयपुर पोलो सीजन की शुरूआत

विंटर जयपुर पोलो सीजन के तहत 1 जनवरी से 5 जनवरी तक एसएमएस गोल्ड वासे कप, प्रिंसेस दिया कुमारी का 6 जनवरी से 12 जनवरी तक, गायत्री देवी मेमोरियल कप 13 जनवरी से 19 जनवरी, 20 जनवरी से 26 जनवरी तक एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह का और 27 जनवरी से 2 फरवरी तक हाई हैंडीकैप सिरमुर कप खेला जाएगा.

पढ़ेंः ईटीवी भारत की अपील का असरः पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन कर रही छात्राएं नीचे उतरीं

इस मौके पर पद्मनाभ सिंह ने बताया कि यह सभी टूर्नामेंट राजस्थान पोलो क्लब द्वारा आयोजित किए जाएंगे. साथ ही इस बार हमारी कोशिश रहेगी कि आम लोगों को भी पोलो जैसे खेल से जुड़ा जाए. इसके अलावा 25 जनवरी को महिला पोलो एग्जिबिशन मैच भी खेला जाएगा. जहां देश-विदेश की महिला पोलो खिलाड़ी इस मैच में भाग लेगी.

पद्मनाभ सिंह ने बताया कि इस महिलाओं से जुड़े पोलो मैच का आयोजन देश में पहली बार किया जा रहा है. वहीं 4 जनवरी को एक इंटरनेशनल एग्जिबिशन मैच भी खेला जाएगा और इस बार विंटर पोलो सीजन में पहली बार दो इंटरनेशनल विदेशी एंपायर भी होंगे शामिल.

Intro:जयपुर- विंटर जयपुर पोलो सीजन की शुरुआत हो चुकी है और यह सीजन 2 फरवरी तक चलेगा इस पोलो सीजन में देश-विदेश के नामी खिलाड़ी भाग लेंगे लेकिन इस बार महिला पोलो एग्जिबिशन मैच भी आयोजित किया जाएगा और इस तरह का महिला पोलो मैच देश में पहली बार आयोजित किया जा रहा है


Body:विंटर जयपुर पोलो सीजन के तहत 1 जनवरी से 5 जनवरी तक एसएमएस गोल्ड वासे कप, प्रिंसेस दिया कुमारी का 6 जनवरी से 12 जनवरी तक, गायत्री देवी मेमोरियल कब 13 जनवरी से 19 जनवरी, 20 जनवरी से 26 जनवरी तक एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह का और 27 जनवरी से 2 फरवरी तक हाई हैंडीकैप सिरमुर कप खेला जाएगा. इस मौके पर पद्मनाभ सिंह ने बताया कि यह सभी टूर्नामेंट राजस्थान पोलो क्लब द्वारा आयोजित किए जाएंगे और इस बार हमारी कोशिश रहेगी कि आम लोगों को भी पोलो जैसे खेल से जुड़ा जाए. इसके अलावा 25 जनवरी को महिला पोलो एग्जिबिशन मैच भी खेला जाएगा जहां देश-विदेश की महिला पोलो खिलाड़ी इस मैच में भाग लेगी और इस महिलाओं से जुड़े पोलो मैच का आयोजन देश में पहली बार किया जा रहा है. वही 4 जनवरी को एक इंटरनेशनल एग्जिबिशन मैच भी खेला जाएगा और इस बार विंटर जयपुर पोलो सीजन में पहली बार दो इंटरनेशनल विदेशी एंपायर भी होंगे

बाईट- पद्मनाभ सिंह, पोलो खिलाड़ी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.