जयपुर. प्रदेशभर में सर्दी की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है. प्रदेश में जहां अलसुबह और देर शाम शीतलहर देखने को मिलती है, तो वहीं दिन में धूप में तेजी भी देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे आमजन को गर्मी का एहसास होने लगा है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री पर बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 16 फरवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा.
प्रदेश में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि बाड़मेर जिला पिछले कई दिनों से प्रदेश का सबसे गर्म जिला है. ऐसे में अब बाड़मेर का तापमान 31.4 डिग्री तक पहुंच गया है. साथ ही प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों का तापमान भी अब 25 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं जोधपुर में भी बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. दिन में जोधपुर का तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- छात्रों की हर समस्या का समाधान करेंगे प्रोफेसर मोनिका त्यागी के EXAM टिप्स
राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे आमजन को अब गर्मी का एहसास भी शुरू हो गया है. वहीं प्रदेश में रात के तापमान में अभी भी कमी देखने को मिल रही है. बुधवार रात को प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान 10 डिग्री के पास पहुंच गया. बुधवार रात को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर और जोधपुर में 13.4 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- जयपुर: प्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव में एप के जरिए वोटिंग का विरोध, प्रत्याशियों से चर्चा
बता दें कि केवल चूरू में रात का तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के सभी शहरों का तापमान 10 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है. वहीं प्रदेश के मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 16 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा.