जयपुर. भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अपनी नई टीम का ऐलान अब नव वर्ष में ही करते नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रदेश भाजपा की जिस नई टीम की कल्पना सतीश पूनिया कर रहे हैं वो आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही तैयार की जाएगी. पूनिया के अनुसार वे ऐसी टीम बनाएंगे जिसके साथ साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उतारा जा सके.
संगठनात्मक और निकाय चुनाव में व्यस्त है पार्टी
ऐसे भी पार्टी के भीतर संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. वहीं प्रदेश में निकाय के चुनाव भी प्रक्रिया अधीन है पार्टी और उसके नेता पूरी तरह व्यस्त हैं. इस व्यस्तता के बीच नई टीम के गठन की कवायद भी अब तक शुरू नहीं हो सकी है.
पढ़ेंः CM गहलोत की अपील: राम मंदिर पर SC का फैसला सर्वोपरि माना जाए, किसी के बहकावे में नहीं आए जनता
खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहते हैं कि अच्छी और बेहतर टीम बनाने के लिए समय की दरकार होती है और फिलहाल इन चुनाव के बाद ही यह समय मिल पाएगा. उन्हीं के अनुसार भाजपा में परिश्रमी और अच्छे कार्यकर्ताओं नेताओं की कोई कमी नहीं है. लेकिन जिनके साथ चुनाव मैदान में खेलने के लिए उतरना है, वह टीम बेहद मजबूत ही बनना चाहिए. इसलिए उसमें कुछ समय जरूर लगेगा.