जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना इलाके में बुधवार शाम सिर दबाने की बात को लेकर पति से विवाद हो गया. इस पर नाराज पत्नी ने अपने ऊपर थिनर डालकर खुद को आग लगा ली. थानाधिकारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि हीरा विहार कॉलोनी में रहने वाली डिंपल (25) पत्नी सत्यप्रकाश कुमावत ने बुधवार की शाम को पति से कहासुनी के बाद थिनर को खुद पर उड़ेल लिया और आग (Wife set herself on fire in domestic dispute) लगा ली.
पत्नी को लपटों से घिरा देख आग बुझाने का प्रयास में पति भी झुलस गया. पति-पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग दौड़कर उनके घर पर आए और आग बुझाई. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए नजदीक स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आग लगने के चलते डिंपल 40 प्रतिशत झुलसी है जबकि सत्यप्रकाश कुमावत के दोनों हाथ झुलसे हैं. डिंपल की शादी सत्यप्रकाश से 8 साल पहले हुई थी और दोनों के दो बच्चे हैं.
पढ़ें. अलवर: खाना पकाते समय सिलेंडर में आग लगने से युवती झुलसी, इलाज के दौरान तोड़ा दम
आरोप है की सत्यप्रकाश आए दिन शराब पीकर पत्नी से झगड़ा व मारपीट करता है. सत्यप्रकाश सांगानेर में एक साड़ी की दुकान पर काम करता है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच काफी लंबे समय से गृह कलेश चल रहा है. सत्य प्रकाश अपनी पत्नी पर फोन पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करने का शक भी करता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया और साक्ष्य जुटाए. फिलहाल प्रकरण में पुलिस जांच कर रही है.