जयपुर. राजस्थान में विधानसभा का सत्र चल रहा है और विधानसभा में मजबूत विपक्ष भी है. ऐसे में कांग्रेस सरकार नहीं चाहती कि वह सदस्यों की संख्या कम होने के चलते परेशानी में पड़े. इसके लिए मंगलवार को कांग्रेस विधायकों के लिए व्हीप जारी किया गया.
दरअसल, कुछ दिन पहले लोकायुक्त के कार्यकाल को 8 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष करने का बिल सदन में रखा गया था, लेकिन जब यह बिल पास हो रहा था उस समय कांग्रेस सदस्यों की संख्या कम होने के चलते भाजपा ने इस पर मत विभाजन मांग लिया था.
हालांकि उस समय तो मत विभाजन नहीं दिया था लेकिन उपस्थिति को लेकर विवाद जरूर हुआ था. ऐसे में अब सरकार नहीं चाहती कि जब मुख्यमंत्री का जवाब विधानसभा में पेश हो तो उस समय सदस्यों की संख्या कम रहे. इसलिए सभी कांग्रेस विधायकों को मंगलवार को सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि इसे लेकर बकायदा एक व्हिप भी जारी किया गया है. हालांकि अब तक सदन से नदारद रहने वाले कांग्रेस के विधायक हेमाराम चौधरी आज सदन में आते हैं या नहीं यह भी देखने की बात होगी.