जयपुर. सोमवार सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. अविनाश पांडे ने कहा है कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में समर्थन पत्र दिया है. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के सोमवार को विधायक दल की बैठक में नहीं आने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अल्पमत में होने के दावे के बाद अब राजनीति पूरे चरम पर है. यहीं कारण है कि रविवार-सोमवार रात को करीब 2 बजकर 15 मिनट पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन ने मुख्यमंत्री आवास में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस दौरान अविनाश पांडे ने कहा कि सोमवार सुबह 10:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. जिसके लिए सभी विधायकों को व्हिप जारी कर दी गई है. अगर कोई विधायक, विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पांडे ने मीडिया से बताया की अब तक कांग्रेस और निर्दलीयों को मिलाकर 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन पत्र जारी किया है.
पढ़ें: रघुवीर मीणा हो सकते है अगले राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष !
पांडे ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार कोरोना से लड़ने के लिए अद्भुत काम कर रही है. लेकिन आज प्रदेश सरकार में अस्थिरता पैदा करने के लिए भाजपा जो राजनीतिक प्रयास कर रही है, उसका हम सब निषिद करते हैं. भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का पूरा विधायक दल एक साथ खड़ा हुआ है. पार्टी के निर्णय को वह पूर्ण रूप से स्वीकार करते हैं, और हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा के इस प्रयास को कांग्रेस के विधायक और सफल नेतृत्व असफल कर देगा.