जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सहित पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया था. लॉकडाउन के चलते लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने घोषणा की थी कि, लॉकडाउन में जो लोग बेरोजगार हुए हैं उन्हें 2 महीने का गेहूं निशुल्क दिया जाएगा और प्रति परिवार 1 किलो चना भी दिया जाएगा. इसके अलावा राजस्थानी प्रवासियों को भी 2 महीने का निशुल्क गेहूं और प्रति परिवार 1 किलो चना दाल दी जाएगी.
वहीं, सरकार के निर्देश के बाद इसका वितरण 12, 13 और 14 जून को किया जाना था. लेकिन जयपुर शहर में रहने वाले विशेष श्रेणी के लोगों और प्रवासियों के लिए बुरी खबर है. गेहूं की रैक देरी से आने के कारण उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं नहीं पहुंचा है.
जयपुर शहर के जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने कहा कि, गेहूं की रेक गुरुवार शाम को ही पहुंची है. इसके कारण उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं का स्टॉक नहीं पहुंच पाया है. जिन दुकानों पर शुक्रवार को स्टॉक समय पर पहुंच जाएगा वहां वितरण शुरू करा दिया जाएगा. कनिष्क सैनी ने कहा कि, दुकानों पर गेहूं का स्टॉक पहुंचाने में 4 से 5 दिन का समय लगेगा.
बता दें कि, जयपुर शहर में विशेष श्रेणी और प्रवासी मिलाकर कुल 1 लाख 23 हजार 654 परिवार है. इनमें कुल 4 लाख 77 हजार से ज्यादा सदस्य हैं. सर्वे के दौरान विशेष श्रेणी के 1,04,417 परिवारों ने पंजीयन कराया है. जिसमें 4 लाख 292 सदस्य शामिल है. इसी तरह से प्रवासी प्रवासी के फॉर्म संख्या 4 के आधार पर 19237 परिवार पंजीकृत हैं. जिनमें 76948 सदस्य शामिल है.
इस तरह से कुल 4 लाख 77 हजार 240 सदस्यों के लिए गेहूं का आवंटन किया जाएगा. इनमें से प्रत्येक परिवार को 1 किलो चना भी देने का निर्णय सरकार की ओर से किया गया था. जयपुर शहर के लिए विशेष श्रेणी और प्रवासियों को दो महीने का गेहूं देने के लिए 4772.40 मीट्रिक टन गेहूं और 247.308 मीट्रिक टन चने का आवंटन किया जाएगा.