ETV Bharat / city

रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में रखें ये 7 सामग्री, जिन्हें माना गया है बहुत ही शुभ - How to worship on Rakshabandhan

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का पवित्र पर्व है. सोमवार को रक्षाबंधन देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर राखी बांधने के बाद बहनें भाई की पूजा करती हैं और उसको मिठाई खिलाती हैं. पूजा में कौन-कौनसी सामग्री रखें. और उनका धार्मिक महत्व क्या है. आइए जानते हैं...

Rakshabandhan festival,  How to worship on Rakshabandhan
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का पवित्र पर्व है
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 2:04 AM IST

जयपुर. रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें पूजा की थाली सजाती हैं. इस पूजा की थाली में बहनें नौ ग्रहों की सामग्री के द्वारा भाईयों की खुशहाली मांगती हैं. साथ ही नौ ग्रहों से यह प्रार्थना करती है कि, उसके भाई को अन-धन-लक्ष्मी के साथ दीर्घायु और शुभ फल देना. सोमवार को सावन माह की अंतिम तिथि पूर्णिमा है और इसी तिथि पर रक्षाबंधन मनाया जाएगा. शुभ मुहूर्त में भाई के रक्षा सूत्र बांधने से पहले सभी बहनें एक विशेष थाली सजाती हैं. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार पूजा की थाली में खास तौर पर 7 चीजें अनिवार्य रूप से होनी चाहिए.

पढ़ें: अजमेर : रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज की सौगात...इन नियमों के साथ फ्री होगी बसों में यात्रा

आइए जानते हैं वो सात चीज कौनसी हैं और उनका क्या महत्व है.


1. कुमकुम. बहन भाई को राखी बांधने के बाद कुमकुम का तिलक लगाती है. कुमकुम सूर्य ग्रह से मिलता है. कुमकुम का तिलक लगाने से भाई को हर प्रकार का यश और ख्याति प्राप्त होती है.

2. चावल-अक्षत. पूजा में चावल को सबसे शुभ माना जाता है. बहन भाई को कुमकुम के तिलक के ऊपर चावल लगाती है जो कि शुक्र ग्रह से मिलता है. जिससे भाई के जीवन में हर तरह की शुभता आती है और हमेशा प्यार बना रहता है.

3. नारियल. इसको पूजा में श्रीफल कहा जाता है. यह राहु ग्रह से मिलता है. बहन जब भाई को श्रीफल देती है तो इसका अर्थ है कि आने वाले वर्ष में भाई को सभी प्रकार की सुख-सुविधा मिले.

4. राखी. रक्षा सूत्र हमेशा बाएं हाथ की कलाई पर बांधा जाता है. यह मंगल ग्रह से मिलता है, जो कहता है कि बहन की दुआ है कि उसके भाई की सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष मुश्किलों से उसकी रक्षा करे.

5. मिठाई. बहन भाई को मिठाई खिलाती है जो कि गुरु ग्रह से मिलता है. और दुआ करती हैं कि, उसके भाई पर लक्ष्मी की कृपा हो. साथ ही भाई के संतान और वैवाहिक जीवन भी सुखी रहे. वहीं भाई के घर में सभी कार्य निविर्घ्न पूरे हो.

6. दीपक. मिठाई खिलाने के बाद बहन भाई की दीपक से आरती करती हैं, जो शनि और केतु ग्रह से मिलता है और दुआएं करती है कि, भाई के जीवन में आने वाले रोग और कष्ट सभी दूर हों.

7. कलश. ठंडे जल से भरे कलश से भाई की पूजा करें जो कि चंद्रमा से मिलता है. जिसमें बहन दुआ करती हैं कि मेरे भाई के जीवन में मानसिक शांति बनी रहे.

उपहार. ऊपर की इन 7 चीजों में बहन की दुआओं के साथ आपके आठ ग्रह शुभ होते हैं. अब रहा नवा ग्रह बुध. बुध ग्रह को बहन का कारक ग्रह माना गया है. अब आप जो बहन को उपहार देंगे, उससे आपका बुध ग्रह शुभ होकर फल देगा. कहते हैं कि बुध ग्रह जो आपके व्यापार से मिलता है. अगर आपकी बहन या भाई की दुआएं मिल जाएं तो आपके व्यापार में वृद्धि होती है. इसलिए हमेशा अपनी बहन को उपहार देकर उसकी दुआएं लें.

जयपुर. रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें पूजा की थाली सजाती हैं. इस पूजा की थाली में बहनें नौ ग्रहों की सामग्री के द्वारा भाईयों की खुशहाली मांगती हैं. साथ ही नौ ग्रहों से यह प्रार्थना करती है कि, उसके भाई को अन-धन-लक्ष्मी के साथ दीर्घायु और शुभ फल देना. सोमवार को सावन माह की अंतिम तिथि पूर्णिमा है और इसी तिथि पर रक्षाबंधन मनाया जाएगा. शुभ मुहूर्त में भाई के रक्षा सूत्र बांधने से पहले सभी बहनें एक विशेष थाली सजाती हैं. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार पूजा की थाली में खास तौर पर 7 चीजें अनिवार्य रूप से होनी चाहिए.

पढ़ें: अजमेर : रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज की सौगात...इन नियमों के साथ फ्री होगी बसों में यात्रा

आइए जानते हैं वो सात चीज कौनसी हैं और उनका क्या महत्व है.


1. कुमकुम. बहन भाई को राखी बांधने के बाद कुमकुम का तिलक लगाती है. कुमकुम सूर्य ग्रह से मिलता है. कुमकुम का तिलक लगाने से भाई को हर प्रकार का यश और ख्याति प्राप्त होती है.

2. चावल-अक्षत. पूजा में चावल को सबसे शुभ माना जाता है. बहन भाई को कुमकुम के तिलक के ऊपर चावल लगाती है जो कि शुक्र ग्रह से मिलता है. जिससे भाई के जीवन में हर तरह की शुभता आती है और हमेशा प्यार बना रहता है.

3. नारियल. इसको पूजा में श्रीफल कहा जाता है. यह राहु ग्रह से मिलता है. बहन जब भाई को श्रीफल देती है तो इसका अर्थ है कि आने वाले वर्ष में भाई को सभी प्रकार की सुख-सुविधा मिले.

4. राखी. रक्षा सूत्र हमेशा बाएं हाथ की कलाई पर बांधा जाता है. यह मंगल ग्रह से मिलता है, जो कहता है कि बहन की दुआ है कि उसके भाई की सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष मुश्किलों से उसकी रक्षा करे.

5. मिठाई. बहन भाई को मिठाई खिलाती है जो कि गुरु ग्रह से मिलता है. और दुआ करती हैं कि, उसके भाई पर लक्ष्मी की कृपा हो. साथ ही भाई के संतान और वैवाहिक जीवन भी सुखी रहे. वहीं भाई के घर में सभी कार्य निविर्घ्न पूरे हो.

6. दीपक. मिठाई खिलाने के बाद बहन भाई की दीपक से आरती करती हैं, जो शनि और केतु ग्रह से मिलता है और दुआएं करती है कि, भाई के जीवन में आने वाले रोग और कष्ट सभी दूर हों.

7. कलश. ठंडे जल से भरे कलश से भाई की पूजा करें जो कि चंद्रमा से मिलता है. जिसमें बहन दुआ करती हैं कि मेरे भाई के जीवन में मानसिक शांति बनी रहे.

उपहार. ऊपर की इन 7 चीजों में बहन की दुआओं के साथ आपके आठ ग्रह शुभ होते हैं. अब रहा नवा ग्रह बुध. बुध ग्रह को बहन का कारक ग्रह माना गया है. अब आप जो बहन को उपहार देंगे, उससे आपका बुध ग्रह शुभ होकर फल देगा. कहते हैं कि बुध ग्रह जो आपके व्यापार से मिलता है. अगर आपकी बहन या भाई की दुआएं मिल जाएं तो आपके व्यापार में वृद्धि होती है. इसलिए हमेशा अपनी बहन को उपहार देकर उसकी दुआएं लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.