जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सता रहे हैं. वहीं रविवार के दिन कई इलाकों में मध्यम बारिश भी दर्ज की गई लेकिन प्रदेश के दिन और रात के तापमान में कोई अंतर देखने को नहीं मिला है. इसी के साथ मौसम विभाग ने 26 मार्च तक प्रदेश के 19 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. हालांकि, रविवार की देर शाम उदयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई. जिसकी वजह से उन इलाकों में मौसम सुहावना हो गया. हालांकि, उदयपुर सहित जिन इलाकों में बारिश हुई है, वहां पर तापमान में कोई असर देखने को नहीं मिला है. वहीं रविवार के दिन सर्वाधिक तापमान जोधपुर जिले में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
इसके साथ ही प्रदेश 12 से अधिक शहरों का तापमान दिन में 30 से 35 डिग्री के बीच में बना हुआ है. रात के तापमान की बात की जाए तो, ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है. रविवार रात को सर्वाधिक तापमान जोधपुर जिले में 21.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ ही जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर जिले में भी रात का तापमान 21 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें. परिवहन विभाग ने 5 साल में ग्रीन टैक्स के नाम पर वसूले 610 करोड़ रुपये
बीते 24 घंटों में बारिश
जैसलमेर जिले में 17.1 मिली मीटर और बाड़मेर जिले में 3.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपनी करवट बदल सकता है. प्रदेश भर में हुई बारिश की वजह से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है.
26 मार्च तक राजस्थान में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश में 26 मार्च तक येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अंतर्गत मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, बाड़मेर सहित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की जा सकती है. इसके साथ इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई जा रही है.