जयपुर. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और इससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है और इसके बाद के 48 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और ओडिशा तट तक पहुंचने की आशंका है. वहीं, आज राजस्थान के 16 जिलों में आज भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें- OSD Resignation Row: यहां इस्तीफे स्वीकारे नहीं जाते, अपनी बारी के इंतजार में अब भी कई
इन जिलों में आज येलो अलर्ट
राजस्थान मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आज कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों में येलो अलर्ट
वहीं, पश्चिमी राजस्थान में आज जालोर, पाली और नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन तीनों जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया है.
इन संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में आज जोधपुर और बीकानेर संभागमें में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
जयपुर का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज इन क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. जयपुर के तापमान के पूर्वानुमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
भीलवाड़ा में मौसम हुआ सुहाना
भीलवाड़ा में मंगलवार को बारिश होने के बाद मौसम काफी अच्छा हो गया. वहीं, 2 दिनों से हो रही अच्छी बारिश के चलते बंद पड़े सभी नदी और नालों में पानी की आवक काफी तेज हो चुकी है. जिले के सभी बांधों में जल स्तर बढ़ता जा रहा है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिन से काफी उमस थी, लेकिन मंगलवार को हुई बारिश की वजह से लोगों को काफी राहत मिली है. बारिश से किसानों के चेहरे पर भी खुशी छाई हुई है.
बता दें कि भीलवाड़ा जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में अब तक औसत बारिश का 80 प्रतिशत पानी बरस चुका है. पिछले 24 घंटों में आसींद में 35 एमएम, बदनोर में 14 एमएम, कोटड़ी में 37 एमएम, मांडलगढ़ में 21 एमएम, बिजौलिया में 45 एमएम, सहाड़ा में 5 एमएम और शाहपुरा में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
चौहटन में आफत की बारिश
चौहटन कस्बे सहित आस-पास इलाको में पहाड़ों से आए पानी ने तबाही मचा दी. सोमवार रात वीरात्रा धाम में जबरदस्त बारिश से वीरात्रा में बना बड़ा बांध पानी से लबालब हो गया. 24 घंटे में 30 एमएमम बारिश दर्ज की गई. सोमवार को चौहटन कस्बे, वीरात्रा सहित आसपास के गांवों में रात करीब 10 बजे तेज हवा के साथ दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई.