जयपुर. देश में मानसून के प्रवेश के साथ ही राजस्थान में मौसम करवट बदलने लगा है. राजस्थान के डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिले में प्री-मानसनू की बारिश का दौर देखने को मिला है. अब मौसम विभाग ने प्रदेश के10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने चेतावनी जारी कर कहा है कि राज्य के बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जयपुर, चुरू, सीकर, कोटा, अलवर और बारां जिले में बारिश हो सकती है. साथ ही बारिश के अलावा 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
यह भी पढ़ें. मिनी अनलॉक-2 : आज नई गाइडलाइन होगी जारी, जानें किन सेवाओं में मिल सकती है छूट
मानसून भारत के उत्तरी राज्यों की तरफ धीरे-धीरे भी पहुंच रहा है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो राजस्थान में फिलहाल नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया है. जिसके प्रभाव से कई जिलों में बारिश दर्ज हुई है. आज के मौसम की अगर बात करें तो सोमवार को दिनभर कई जिलों में बादल रहने की संभावना है.
राजस्थान में कब आएगा मानसून
हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो मानसून की दस्तक 19 जून के आसपास या इसके बाद ही होगी लेकिन इससे पहले राज्य के अधिकांश जिलों पारा चढ़ने की बात कही है. विभाग के अनुसार 7 से लेकर 11 जून तक फिर तापमान बढ़ सकता है.
आइए आपको बताते हैं राजस्थान में पिछले 5 सालों में कब-कब पहुंचा मानसून
- 2016 - 22 जून
- 2017 - 27 जून
- 2018 - 26 जून
- 2019 - 2 जुलाई
- 2020 - 24 जून