ETV Bharat / city

राजस्थान में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखी जा रही है. जिसके चलते सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना करना पड़ता है. तो वहीं बाद में मौसम बदलने के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है.

jaipur news,  rajasthan weather news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rain in rajasthan,  राजस्थान का तापमान,  राजस्थान मौसम विभाग, मौसम की खबर
येलो अलर्ट जारी
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:06 PM IST

जयपुर. जहां बीते कुछ दिनों से राजस्थान में बदले मौसम की वजह से तापमान गिरकर 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया था, तो वहीं अब प्रदेश में दोबारा से सूर्य देव के गर्मी का प्रकोप भी जारी हो गया है. प्रदेश में तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक तक पहुंच रहा है. मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है. वहीं मंगलवार को श्रीगंगानगर में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है.

तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही जयपुर के तापमान की बात की जाए तो मंगलवार को राजधानी के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. तापमान बढ़कर 39 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बाड़मेर, पिलानी, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर में भी दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः प्रदेश की अदालतों में 29 जून से नियमित कामकाज होगा शुरू

रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके साथ ही रात का तापमान बढ़कर 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार रात को सर्वाधिक तापमान 31.4 डिग्री फलौदी में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार फलौदी के तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं राजधानी में भी रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई और जयपुर का तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग में इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट-

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने 10 जून से लेकर 13 जून तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश के अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, सीकर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, कोटा, झालावाड़, बारां सहित कई जिलों में मेघ गर्जन वज्रपात और मध्यम बारिश के साथ तेज धूल भरी आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

जयपुर. जहां बीते कुछ दिनों से राजस्थान में बदले मौसम की वजह से तापमान गिरकर 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया था, तो वहीं अब प्रदेश में दोबारा से सूर्य देव के गर्मी का प्रकोप भी जारी हो गया है. प्रदेश में तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक तक पहुंच रहा है. मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है. वहीं मंगलवार को श्रीगंगानगर में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है.

तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही जयपुर के तापमान की बात की जाए तो मंगलवार को राजधानी के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. तापमान बढ़कर 39 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बाड़मेर, पिलानी, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर में भी दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः प्रदेश की अदालतों में 29 जून से नियमित कामकाज होगा शुरू

रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके साथ ही रात का तापमान बढ़कर 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार रात को सर्वाधिक तापमान 31.4 डिग्री फलौदी में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार फलौदी के तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं राजधानी में भी रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई और जयपुर का तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग में इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट-

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने 10 जून से लेकर 13 जून तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश के अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, सीकर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, कोटा, झालावाड़, बारां सहित कई जिलों में मेघ गर्जन वज्रपात और मध्यम बारिश के साथ तेज धूल भरी आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.