ETV Bharat / state

Rajasthan: पाकिस्तानी घुसपैठिए को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में, जानिए कैसे पहुंचा भारत

दो महीने पहले भारत में घुसे पाकिस्तानी युवक ने बताया कि वो किन हालातों में भारतीय सीमा में घुस आया था.

पाकि घुसपैठिए की कहानी
पाकिस्तानी घुसपैठिए ने बयां की कहानी (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

बाड़मेर : दो माह पहले पाकिस्तान से सीमा पार करके राजस्थान के बाड़मेर जिले में घुसे पाक युवक को मंगलवार को पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. इस दौरान पाकिस्तानी युवक ने पूरे घटनाक्रम को बयां किया और बताया कि आखिर किन परिस्थितियों में वह पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुस आया.

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक 25 अगस्त को पाक नागरिक जगसी भारत में घुस आया था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से पूछताछ की गई, लेकिन कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई. एसपी ने बताया कि इसकी वापसी का प्रॉसेस किया जा रहा है, जिसमें समय लगेगा. भारतीय सीमा में पकड़े जाने के बाद बीएसएफ सहित कई सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी युवक से पूछताछ की थी. इसके बाद युवक की पाकिस्तान वापसी होनी थी, लेकिन पाक की ओर से इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई. इसके चलते वह पिछले दो महीने से बाड़मेर जिले के बाखासर थाने में पुलिस की निगरानी में है. वहीं, मंगलवार को पुलिस ने उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

पाकिस्तानी घुसपैठिए ने बताई पूरी कहानी (ETV Bharat Barmer)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सीमा में की घुसपैठ, बीएसएफ ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा

प्रेमिका से मिलने आया था : पाक नागरिक जगसी कोली ने बताया कि 24 अगस्त की रात को पाकिस्तान में बॉडर के नजदीक गांव में वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था. इसी दौरान प्रेमिका के घर वालों को इसकी भनक लग गई. ऐसे में प्रेमिका के परिजनों से बचने के लिए वहां से भागा और रात के अंधेरे में भागते-भागते वह सीमा पार करके भारत पहुंचा गया. जगसी ने बताया कि भागते समय उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया, लेकिन वह बच गया. इसके बाद सुबह जब उसने अपने गांव जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों से बस के बारे में पूछा तो पाकिस्तानी नागरिक होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद ने उसे पकड़ लिया गया.

बाड़मेर : दो माह पहले पाकिस्तान से सीमा पार करके राजस्थान के बाड़मेर जिले में घुसे पाक युवक को मंगलवार को पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. इस दौरान पाकिस्तानी युवक ने पूरे घटनाक्रम को बयां किया और बताया कि आखिर किन परिस्थितियों में वह पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुस आया.

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक 25 अगस्त को पाक नागरिक जगसी भारत में घुस आया था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से पूछताछ की गई, लेकिन कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई. एसपी ने बताया कि इसकी वापसी का प्रॉसेस किया जा रहा है, जिसमें समय लगेगा. भारतीय सीमा में पकड़े जाने के बाद बीएसएफ सहित कई सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी युवक से पूछताछ की थी. इसके बाद युवक की पाकिस्तान वापसी होनी थी, लेकिन पाक की ओर से इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई. इसके चलते वह पिछले दो महीने से बाड़मेर जिले के बाखासर थाने में पुलिस की निगरानी में है. वहीं, मंगलवार को पुलिस ने उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

पाकिस्तानी घुसपैठिए ने बताई पूरी कहानी (ETV Bharat Barmer)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सीमा में की घुसपैठ, बीएसएफ ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा

प्रेमिका से मिलने आया था : पाक नागरिक जगसी कोली ने बताया कि 24 अगस्त की रात को पाकिस्तान में बॉडर के नजदीक गांव में वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था. इसी दौरान प्रेमिका के घर वालों को इसकी भनक लग गई. ऐसे में प्रेमिका के परिजनों से बचने के लिए वहां से भागा और रात के अंधेरे में भागते-भागते वह सीमा पार करके भारत पहुंचा गया. जगसी ने बताया कि भागते समय उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया, लेकिन वह बच गया. इसके बाद सुबह जब उसने अपने गांव जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों से बस के बारे में पूछा तो पाकिस्तानी नागरिक होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद ने उसे पकड़ लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.