ETV Bharat / state

Rajasthan: दिव्या मदेरणा को जवाब : बेनीवाल बोले- खींवसर मेरा इलाका, वोट चार बजे मांगू या पांच बजे, वो पूछने वाली कौन - HANUMAN BENIWAL IN KHINVSAR

खींवसर विधानसभा उपचुनाव. हनुमान का दिव्या को जवाब. कहा- खींवसर मेरा इलाका, वोट चार बजे मांगू या पांच बजे, वो पूछने वाली कौन है.

Khinvsar By Election 2024
हनुमान का दिव्या को जवाब (ETV Bharat Khinvsar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 10:45 PM IST

जोधपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ओसियां के पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा पर पलटवार करते हुए कहा कि खींवसर मेरा इलाका है. मैं यहां सुबह 4:00 बजे वोट मांगू या 5:00 बजे, वो पूछने वाली कौन है? तुम्हारे तो पूरे परिवार ने ही 2019 में गहलोत और उसके बेटे के सामने ठुमके लगाए थे. जबकि तुम्हारे पिता को उसने जेल भेजा था.

बेनीवाल ने सोमवार रात को खींवसर विधानसभा उपचुनाव में अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि दिव्या मेरे से नाराज है, क्योंकि बावड़ी में राजू को प्रधान बना दिया था. सभा में बेनीवाल ने कहा कि 2019 के चुनाव में मुझे लोगों ने कहा कि दिव्या की मदद करनी है. मैंने मदद की. इस बार भी मैंने उम्मीदवार नहीं उतारा तो मैंने उसे कैसे हराया?

खींवसर विधानसभा क्षेत्र में हनुमान बेनीवाल (ETV Bharat Khinvsar)

उनको ध्यान रखना चाहिए कि हनुमान ने मदद की थी, लेकिन कह रही है कि मैं सुबह चार बजे वोट मांग रहा हूं. खींवसर मेरा इलाका है, मैं चार बजे मांगू या पांच बजे वो पूछने वाली कौन है? तुम तो परिवार के साथ गहलोत और उसके बेटे के सामने ठुमके लगाकर वोट मांगते थे. दुश्मन के साथ बैठे थे. मैंने तो सबका ही साथ दिया है. गहलोत के बेटे को चुनाव हराकर बताया था कि वह जादूगर नहीं हैं.

पढे़ं : Rajasthan: मुझे हराने वालों की खींवसर में हालत टाइट है, किसानों ने वोट देने से इनकार कर दिया है- दिव्या मदेरणा

पढ़ें : Rajasthan: खींवसर उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा से उलझे बेनीवाल समर्थक, विकास कार्यों को लेकर बहस

यह कहा था दिव्या ने : पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने शनिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल को लेकर कहा था कि मुझे चुनाव हराने वालों की आज क्या स्थिति है. हालत टाइट हो रखी है. रात को चार-चार बजे लोगों के घर जाकर पांव पकड़ने पड़ रहे हैं. खींवसर की किसान पट्टी ने वोट देने से इनकार कर दिया है. सब कह रहे हैं कि हमारी बेटी को गालियां दी है. इसका जवाब बेनीवाल ने सोमवार रात को देते हुए हमला बोला.

जोधपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ओसियां के पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा पर पलटवार करते हुए कहा कि खींवसर मेरा इलाका है. मैं यहां सुबह 4:00 बजे वोट मांगू या 5:00 बजे, वो पूछने वाली कौन है? तुम्हारे तो पूरे परिवार ने ही 2019 में गहलोत और उसके बेटे के सामने ठुमके लगाए थे. जबकि तुम्हारे पिता को उसने जेल भेजा था.

बेनीवाल ने सोमवार रात को खींवसर विधानसभा उपचुनाव में अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि दिव्या मेरे से नाराज है, क्योंकि बावड़ी में राजू को प्रधान बना दिया था. सभा में बेनीवाल ने कहा कि 2019 के चुनाव में मुझे लोगों ने कहा कि दिव्या की मदद करनी है. मैंने मदद की. इस बार भी मैंने उम्मीदवार नहीं उतारा तो मैंने उसे कैसे हराया?

खींवसर विधानसभा क्षेत्र में हनुमान बेनीवाल (ETV Bharat Khinvsar)

उनको ध्यान रखना चाहिए कि हनुमान ने मदद की थी, लेकिन कह रही है कि मैं सुबह चार बजे वोट मांग रहा हूं. खींवसर मेरा इलाका है, मैं चार बजे मांगू या पांच बजे वो पूछने वाली कौन है? तुम तो परिवार के साथ गहलोत और उसके बेटे के सामने ठुमके लगाकर वोट मांगते थे. दुश्मन के साथ बैठे थे. मैंने तो सबका ही साथ दिया है. गहलोत के बेटे को चुनाव हराकर बताया था कि वह जादूगर नहीं हैं.

पढे़ं : Rajasthan: मुझे हराने वालों की खींवसर में हालत टाइट है, किसानों ने वोट देने से इनकार कर दिया है- दिव्या मदेरणा

पढ़ें : Rajasthan: खींवसर उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा से उलझे बेनीवाल समर्थक, विकास कार्यों को लेकर बहस

यह कहा था दिव्या ने : पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने शनिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल को लेकर कहा था कि मुझे चुनाव हराने वालों की आज क्या स्थिति है. हालत टाइट हो रखी है. रात को चार-चार बजे लोगों के घर जाकर पांव पकड़ने पड़ रहे हैं. खींवसर की किसान पट्टी ने वोट देने से इनकार कर दिया है. सब कह रहे हैं कि हमारी बेटी को गालियां दी है. इसका जवाब बेनीवाल ने सोमवार रात को देते हुए हमला बोला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.