ETV Bharat / city

Weather Update: तापमान में लगातार हो बढ़ोतरी - राजस्थान मौसम विभाग

राजस्थान में शुक्रवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके साथ ही दिन का तापमान प्रदेश में 40 डिग्री के पास तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है.

jaipur news,  राजस्थान में येलो अलर्ट,  rajasthan news,  rajasthan weather news,  राजस्थान मौसम विभाग
राजस्थान में येलो अलर्ट
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:09 AM IST

जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं शुक्रवार को भी प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके साथ ही दिन का तापमान प्रदेश में 40 डिग्री के पास तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि इन जिलों में एक बार फिर मौसम अपना रुख बदल सकता है.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में कमी देखने को मिल रही थी. ज्यादातर शहरों में तापमान 35 डिग्री के नीचे बना हुआ था, लेकिन शुक्रवार के दिन प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिले और ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच में पहुंच चुका है.

पढ़ेंः Lockdown में भी जमानत और रिवीजन पर होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने HC के आदेश पर लगाई रोक

राजधानी जयपुर में भी दिन के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है और राजधानी का तापमान भी 35 डिग्री तक पहुंच चुका है. इसके साथ ही प्रदेश में शुक्रवार को सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 39.3 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं घरों में अब पंखे कूलरो का दौर भी शुरू हो गया है.

वहीं प्रदेश में रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही शुक्रवार रात को सर्वाधिक तापमान जैसलमेर और जोधपुर में दर्ज किया गया है.गौरतलब है कि शुक्रवार रात को जोधपुर में तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया, तो जैसलमेर में भी तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं जयपुर में रात का का तापमान बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंच चुका है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

इसके साथ ही प्रदेश के मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, अलवर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर सहित कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी के साथ ही से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना विभाग ने जताई है. वहीं 8 से 10 अप्रैल के बीच कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं शुक्रवार को भी प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके साथ ही दिन का तापमान प्रदेश में 40 डिग्री के पास तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि इन जिलों में एक बार फिर मौसम अपना रुख बदल सकता है.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में कमी देखने को मिल रही थी. ज्यादातर शहरों में तापमान 35 डिग्री के नीचे बना हुआ था, लेकिन शुक्रवार के दिन प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिले और ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच में पहुंच चुका है.

पढ़ेंः Lockdown में भी जमानत और रिवीजन पर होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने HC के आदेश पर लगाई रोक

राजधानी जयपुर में भी दिन के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है और राजधानी का तापमान भी 35 डिग्री तक पहुंच चुका है. इसके साथ ही प्रदेश में शुक्रवार को सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 39.3 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं घरों में अब पंखे कूलरो का दौर भी शुरू हो गया है.

वहीं प्रदेश में रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही शुक्रवार रात को सर्वाधिक तापमान जैसलमेर और जोधपुर में दर्ज किया गया है.गौरतलब है कि शुक्रवार रात को जोधपुर में तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया, तो जैसलमेर में भी तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं जयपुर में रात का का तापमान बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंच चुका है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

इसके साथ ही प्रदेश के मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, अलवर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर सहित कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी के साथ ही से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना विभाग ने जताई है. वहीं 8 से 10 अप्रैल के बीच कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.