ETV Bharat / city

राजस्थान में दिन का तापमान बढ़कर 45 डिग्री के पास पहुंचा, मौसम विभाग ने जारी किया 'ऑरेंज' और 'येलो अलर्ट'

राजधानी सहित ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर अब 41 से 45 डिग्री पर पहुंच गया है, तो वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. वहीं मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

jaipur news,  etvbharat news,  rajasthan news,  rajasthan weather news,  राजस्थान का तपमान,  राजस्थान मौसम विभाग,  राजस्थान में येलो अलर्ट,  राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
author img

By

Published : May 9, 2020, 6:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सूर्य देव के तीखे तेवर का कहर लगातार जारी है, इसी के साथ ही प्रदेश के दिन के तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है, राजधानी सहित ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर अब 41 से 45 डिग्री पर में पहुंच गया है, तो वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है.

बता दें कि प्रदेश में शनिवार को किसी भी शहर में दिन का तापमान 41 डिग्री से नीचे नहीं दर्ज किया गया है, तो वहीं रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और रात का तापमान भी बढ़कर 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर जिले में दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः बस-ट्रेन नहीं मिली तो साइकिल से घर के लिए रवावा हुए यूपी-बिहार के मजदूर

जैसलमेर में शनिवार को दिन का तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया है, तो इसके साथ ही बाड़मेर फलौदी, बीकानेर और चूरू में भी दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक ही दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक बढ़ोतरी बीकानेर के तापमान में दर्ज की गई है. शनिवार को बीकानेर के दिन के तापमान में 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और बीकानेर का तापमान बढ़कर 44.7 डिग्री दर्ज किया गया है.

जयपुर में भी तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. जिसके साथ ही राजधानी का तापमान बढ़कर 41.8 डिग्री पर आ गया है, वहीं रात के तापमान की बात करें तो शुक्रवार रात को सर्वाधिक तापमान जोधपुर जिले में दर्ज किया गया है, जोधपुर में शुक्रवार रात का तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अजमेर में भी शुक्रवार रात के तापमान में 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और अजमेर का तापमान भी बढ़कर रात को 30.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः मोबाइल मेडिकल OPD वैन से अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

प्रदेश में मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बार-बार मौसम अपना रुख बदल रहा है. ऐसे में प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो कभी इस में बारिश अपना तड़का लगा जाती है, जिसकी वजह से किसानों की चिंता भी लगातार बढ़ रही है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट-

राजस्थान के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने 10 और 11 मई को प्रदेश के दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़, टोंक, अलवर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अजमेर में आंधी और ओलावृष्टि के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पढ़ेंः 12 मई को 'नर्सेज डे' पर पदनाम बदलने की मांग हुई तेज, नर्सेज एसोसिएशन ने ACS को दिया ज्ञापन

वहीं मौसम विभाग ने 12 और 13 मई को प्रदेश की श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

जयपुर. राजस्थान में सूर्य देव के तीखे तेवर का कहर लगातार जारी है, इसी के साथ ही प्रदेश के दिन के तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है, राजधानी सहित ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर अब 41 से 45 डिग्री पर में पहुंच गया है, तो वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है.

बता दें कि प्रदेश में शनिवार को किसी भी शहर में दिन का तापमान 41 डिग्री से नीचे नहीं दर्ज किया गया है, तो वहीं रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और रात का तापमान भी बढ़कर 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर जिले में दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः बस-ट्रेन नहीं मिली तो साइकिल से घर के लिए रवावा हुए यूपी-बिहार के मजदूर

जैसलमेर में शनिवार को दिन का तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया है, तो इसके साथ ही बाड़मेर फलौदी, बीकानेर और चूरू में भी दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक ही दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक बढ़ोतरी बीकानेर के तापमान में दर्ज की गई है. शनिवार को बीकानेर के दिन के तापमान में 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और बीकानेर का तापमान बढ़कर 44.7 डिग्री दर्ज किया गया है.

जयपुर में भी तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. जिसके साथ ही राजधानी का तापमान बढ़कर 41.8 डिग्री पर आ गया है, वहीं रात के तापमान की बात करें तो शुक्रवार रात को सर्वाधिक तापमान जोधपुर जिले में दर्ज किया गया है, जोधपुर में शुक्रवार रात का तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अजमेर में भी शुक्रवार रात के तापमान में 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और अजमेर का तापमान भी बढ़कर रात को 30.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः मोबाइल मेडिकल OPD वैन से अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

प्रदेश में मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बार-बार मौसम अपना रुख बदल रहा है. ऐसे में प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो कभी इस में बारिश अपना तड़का लगा जाती है, जिसकी वजह से किसानों की चिंता भी लगातार बढ़ रही है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट-

राजस्थान के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने 10 और 11 मई को प्रदेश के दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़, टोंक, अलवर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अजमेर में आंधी और ओलावृष्टि के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पढ़ेंः 12 मई को 'नर्सेज डे' पर पदनाम बदलने की मांग हुई तेज, नर्सेज एसोसिएशन ने ACS को दिया ज्ञापन

वहीं मौसम विभाग ने 12 और 13 मई को प्रदेश की श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.