ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्रों को मिलेगा बीसलपुर का पानी, 15.60 करोड़ की योजना का शिलान्यास - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान विश्वविद्यालय के स्टाफ और करीब 28 हजार विद्यार्थियों को बीसलपुर का पानी मिलने की राह खुल गई है. शुक्रवार को इस परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया गया. करीब 15.60 करोड़ रुपए की यह परियोजना पूरी होने में करीब 10 महीने का समय लगने की संभावना है.

Water of Bisalpur Project at RU, Rajasthan University
राजस्थान विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्रों को मिलेगा बीसलपुर का पानी
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 3:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर और संघटक कॉलेजों के स्टाफ और यहां पढ़ने वाले करीब 28 हजार विद्यार्थियों को शुद्ध पानी मुहैया होगा. विश्वविद्यालय को बीसलपुर का पानी मुहैया करवाने के लिए करीब 15.60 लाख रुपए की परियोजना का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने वर्चुअली संबोधित किया.

राजस्थान विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्रों को मिलेगा बीसलपुर का पानी

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने इस परियोजना की स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला का आभार जताया है. बताया जा रहा है कि आज शिलान्यास के साथ ही इस परियोजना का काम शुरू हो जाएगा. इस काम को पूरा होने में करीब 10 महीने का समय लगने की उम्मीद है. इसके बाद विश्वविद्यालय और संगठक कॉलेजों के स्टाफ और विद्यार्थियों को बीसलपुर का शुद्ध पानी मिलने लगेगा. बताया जा रहा है कि राजस्थान विश्वविद्यालय की 2051 तक की जरुरत को ध्यान में रखकर यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.

पढ़ें- राजभवन घेराव को कटारिया ने बताया नाटकबाजी, कहा-किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस

आपको बता दें कि करीब दो साल पहले छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वविद्यालय को बीसलपुर परियोजना से जोड़ने की घोषणा की थी. जिसे पिछले दिनों ही स्वीकृति मिली है और आज इस परियोजना का शिलान्यास किया गया है.

पहले कार्यक्रम का समय बदला फिर सीएम की जगह मंत्री ने किया शिलान्यास

तय कार्यक्रम के अनुसार, 15 जनवरी को सुबह 11:30 बजे इस परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा करवाया जाना था. बाद में इसका समय बदलकर दोपहर 1 बजे किया गया और मुख्यमंत्री का वर्चुअली संबोधन रखा गया. हालांकि, ऐन वक्त पर मुख्यमंत्री की बजाए जलदाय मंत्री बीडी कल्ला से इस परियोजना का शिलान्यास करवाया गया.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर और संघटक कॉलेजों के स्टाफ और यहां पढ़ने वाले करीब 28 हजार विद्यार्थियों को शुद्ध पानी मुहैया होगा. विश्वविद्यालय को बीसलपुर का पानी मुहैया करवाने के लिए करीब 15.60 लाख रुपए की परियोजना का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने वर्चुअली संबोधित किया.

राजस्थान विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्रों को मिलेगा बीसलपुर का पानी

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने इस परियोजना की स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला का आभार जताया है. बताया जा रहा है कि आज शिलान्यास के साथ ही इस परियोजना का काम शुरू हो जाएगा. इस काम को पूरा होने में करीब 10 महीने का समय लगने की उम्मीद है. इसके बाद विश्वविद्यालय और संगठक कॉलेजों के स्टाफ और विद्यार्थियों को बीसलपुर का शुद्ध पानी मिलने लगेगा. बताया जा रहा है कि राजस्थान विश्वविद्यालय की 2051 तक की जरुरत को ध्यान में रखकर यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.

पढ़ें- राजभवन घेराव को कटारिया ने बताया नाटकबाजी, कहा-किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस

आपको बता दें कि करीब दो साल पहले छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वविद्यालय को बीसलपुर परियोजना से जोड़ने की घोषणा की थी. जिसे पिछले दिनों ही स्वीकृति मिली है और आज इस परियोजना का शिलान्यास किया गया है.

पहले कार्यक्रम का समय बदला फिर सीएम की जगह मंत्री ने किया शिलान्यास

तय कार्यक्रम के अनुसार, 15 जनवरी को सुबह 11:30 बजे इस परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा करवाया जाना था. बाद में इसका समय बदलकर दोपहर 1 बजे किया गया और मुख्यमंत्री का वर्चुअली संबोधन रखा गया. हालांकि, ऐन वक्त पर मुख्यमंत्री की बजाए जलदाय मंत्री बीडी कल्ला से इस परियोजना का शिलान्यास करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.