ETV Bharat / city

गृह मंत्रालय की चेतावनी, अक्टूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर - corona virus

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से चेतावनी जारी की गई है. अक्टूबर के मध्य कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर अपने पीक पर होगी और खासकर बच्चों पर इसका सबसे अधिक असर देखने को मिलेगा.

third wave of covid 19, COVID 19
कोरोना
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 2:22 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से एक चेतावनी जारी की गई है, जिसके तहत बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है. इस दौरान संक्रमण अपनी पीक पर रह सकता है. इसे लेकर एक रिपोर्ट भी गृह मंत्रालय की ओर से तैयार की गई है और पीएमओ को यह रिपोर्ट सौंपी गई है.

पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी, चिकित्सकों ने बच्चों को लेकर चेताया...दिए ये सुझाव

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर के मध्य कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर अपने पीक पर होगी और खासकर बच्चों पर इसका सबसे अधिक असर देखने को मिलेगा. राजस्थान की बात की जाए तो कोविड-19 की तीसरी लहर से पहले यहां भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. हाल ही में जयपुर जेके लोन अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयू की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 20 अत्याधुनिक आईसीयू के बेड तैयार किए गए हैं.

वहीं, अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा तकरीबन 300 से अधिक सीएचसी और पीएचसी सेंटर पर भी इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी की जा रही है. खासकर 400 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में लगाए जा रहे हैं क्योंकि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे अधिक ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली थी.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में बच्चों को भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता से जल्द से जल्द दी जाए. हाल ही में बच्चों को लेकर भी वैक्सीन की बात कही जा रही है.

जयपुर. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से एक चेतावनी जारी की गई है, जिसके तहत बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है. इस दौरान संक्रमण अपनी पीक पर रह सकता है. इसे लेकर एक रिपोर्ट भी गृह मंत्रालय की ओर से तैयार की गई है और पीएमओ को यह रिपोर्ट सौंपी गई है.

पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी, चिकित्सकों ने बच्चों को लेकर चेताया...दिए ये सुझाव

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर के मध्य कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर अपने पीक पर होगी और खासकर बच्चों पर इसका सबसे अधिक असर देखने को मिलेगा. राजस्थान की बात की जाए तो कोविड-19 की तीसरी लहर से पहले यहां भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. हाल ही में जयपुर जेके लोन अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयू की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 20 अत्याधुनिक आईसीयू के बेड तैयार किए गए हैं.

वहीं, अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा तकरीबन 300 से अधिक सीएचसी और पीएचसी सेंटर पर भी इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी की जा रही है. खासकर 400 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में लगाए जा रहे हैं क्योंकि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे अधिक ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली थी.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में बच्चों को भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता से जल्द से जल्द दी जाए. हाल ही में बच्चों को लेकर भी वैक्सीन की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.