जयपुर. कोरोना की मार के चलते प्रदेशभर के वॉल पेंटर कलाकार इन दिनों दो वक्त की रोटी के मोहताज हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से पहले लॉकडाउन और अब मंदी की दोहरी मार उनके लिए जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में राजस्थान कलाकार संगठन के बैनरतले सभी कलाकार राजधानी में इकट्ठा हुए हैं और सरकारी और नीति एजेंसियों पर शोषण का आरोप लगाया है.
राजस्थान कलाकार संगठन के सचिव हफीज खान ने बताया कि, पिछले 3 सालों में कलाकारों की दरों में कोई व्रद्धि नहीं की गई है और कोरोना का दंश अलग से झेलना पड़ रहा है. यहां तक की रंग और अन्य सामग्री सहित मेहनताना भी बढ़ गया है लेकिन एजेंसियां कलाकारों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. वही कलाकारों ने इसका दोष निजी कम्पनियों पर मढ़ते हुए कहा कि, एजेंसियां प्रतिस्पर्धा के दौर में कम रेट पर पेंटिंग का ठेका ले लेते हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर: लग्जरी कार में आए बदमाशों ने पलक झपकते चुराई बाइक, CCTV में वारदात कैद
इसके कारण वह आगे वाजिब भुगतान नहीं कर पाती है. ऐसे में कम दाम में काम करने पर कलाकारों को मजबूर होना पड़ रहा है, जिसके चलते कलाकारों के सामने भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाता है. उन्होंने सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों से मांग करते हुए कहा कि, सभी एकजुटता दिखाते हुए काम करे, जिससे उनके परिवार को उचित भरण पोषण हो.