ETV Bharat / city

VVIP Movement in Rajasthan: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना पहुंचेंगी अजमेर, धनखड़ का भी दौरा आज - Bangladesh PM in Ajmer

गुरुवार के दिन राजस्थान में 2 शीर्ष नेता दौरे पर रहेंगे. राजधानी जयपुर समेत आसपास के जिलों में होने वाले वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina to visit Ajmer Dargah) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर तैयारियों को भी बुधवार तक मुकम्मल रूप दे दिया गया था.

VVIP Movement in Rajasthan
शेख हसीना और धनखड़ का राजस्थान दौरा
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 8:18 AM IST

कोटा. बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना अजमेर शरीफ पहुंचेंगी (Sheikh Hasina to visit Ajmer Dargah). दिल्ली से जयपुर आकर सड़क मार्ग से अजमेर जाएंगी. वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सीकर और झुंझुनू के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे खाटू श्याम जी और सालासर जी में दर्शन भी करेंगे. इसके बाद जयपुर में राज भवन में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है.

शेख हसीना का कार्यक्रम: गुरुवार को विशेष विमान से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगी. वे सुबह 9 बजे दिल्ली से रवाना होंगी और करीब 10 बजे जयपुर पहुंचेंगी. यहां प्रोटोकॉल के अनुसार उनका स्वागत होगा. यहीं से सीधे वह सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना होंगी. अजमेर में ख्वाजा की दरगाह जाना प्रस्तावित है. दरगाह में जियारत के दौरान सौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में से कुछ लोग भी उनके साथ रहेंगे. अन्य लोगों का जयपुर रुकने और भ्रमण का कार्यक्रम है. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब 6 बजे शेख हसीना अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर से ही ढाका के लिए रवाना हो जाएंगी.

अजमेर में तय कार्यक्रम के मुताबिक शेख हसीना दरगाह में 30 मिनट रुकेंगी. यहां निजाम गेट पर परंपरा अनुसार शादियाने बजाए जाएंगे और रेड कारपेट बिछाया जाएगा. आस्ताने में शेख हसीना और उनके साथ आया प्रतिनिधिमंडल ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश करेगा. इसके बाद शेख हसीना कुछ देर अपना समय इबादत में बिताएंगी. नमाज अदा करने के अलावा कुरान का पाठ भी करेंगी. दरगाह में रस्म ओ रिवाज के अनुसार अंजुमन कमेटी, दरगाह कमेटी और दरगाह दीवान की ओर से उनकी और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की दस्तारबंदी की जाएगी. बताया जा रहा है कि 12 बजे से 4 बजे तक शेख हसीना अजमेर में रहेगी.

पढ़ें-बांग्लादेश पीएम शेख हसीना आज आएंगी अजमेर, निर्धारित रूट पर हुई फाइनल रिहर्सल

ये भी पढ़ें- राजस्थानः बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आएंगी अजमेर, खाली करवाई जाएगी दरगाह...दुकानें रहेंगी बंद

उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम: उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ पहली बार गुरुवार को एक दिवसीय यात्रा पर राजस्थान आ रहे हैं. धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ भी उनके साथ होंगी. भारतीय वायुसेना के हैलीकॉप्टर से गुरुवार सुबह 8 बजे धनकड़ दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे और 9 बजे झुंझुनू जिले के किठाना की राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल पर पहुंचेंगे. किठाना स्कूल में स्वागत के बाद सड़क मार्ग से पैतृक आवास के लिए निकलेंगे. सुबह सवा 11 बजे किठाना के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल से सालासर के लिए रवाना होंगे.

सुबह साढ़े 11 बजे धनखड़ सालासर हेलीपैड से सड़क मार्ग से दोपहर तक बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे. करीब सवा बजे दोबारा सालासर हेलीपैड पहुंचकर वे 2 बजे तक सालासर हेलीपैड से खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. खाटू श्यामजी मंदिर दर्शन के बाद धनखड़ हैलीकॉप्टर से रवाना होकर साढ़े 3 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगे.

जयपुर एयरपोर्ट से धनखड़ सीधे राजभवन जाएंगे. राजभवन से शाम सात बजे मानसरोवर में निजी स्कूल में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के बाद धनखड़ सीधे जयपुर एयरपोर्ट जाएंगे, जहां से वह दिल्ली के लिए निकल जाएंगे. उनकी जयपुर यात्रा को देखते हुए बुधवार को उनके कारगेट की रिहर्सल की गई. उनके जयपुर पहुंचने के समय पर एयरपोर्ट से राजभवन और राजभवन से मानसरोवर निजी स्कूल तक कारगेट की रिहर्सल की गई.

कोटा. बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना अजमेर शरीफ पहुंचेंगी (Sheikh Hasina to visit Ajmer Dargah). दिल्ली से जयपुर आकर सड़क मार्ग से अजमेर जाएंगी. वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सीकर और झुंझुनू के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे खाटू श्याम जी और सालासर जी में दर्शन भी करेंगे. इसके बाद जयपुर में राज भवन में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है.

शेख हसीना का कार्यक्रम: गुरुवार को विशेष विमान से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगी. वे सुबह 9 बजे दिल्ली से रवाना होंगी और करीब 10 बजे जयपुर पहुंचेंगी. यहां प्रोटोकॉल के अनुसार उनका स्वागत होगा. यहीं से सीधे वह सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना होंगी. अजमेर में ख्वाजा की दरगाह जाना प्रस्तावित है. दरगाह में जियारत के दौरान सौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में से कुछ लोग भी उनके साथ रहेंगे. अन्य लोगों का जयपुर रुकने और भ्रमण का कार्यक्रम है. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब 6 बजे शेख हसीना अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर से ही ढाका के लिए रवाना हो जाएंगी.

अजमेर में तय कार्यक्रम के मुताबिक शेख हसीना दरगाह में 30 मिनट रुकेंगी. यहां निजाम गेट पर परंपरा अनुसार शादियाने बजाए जाएंगे और रेड कारपेट बिछाया जाएगा. आस्ताने में शेख हसीना और उनके साथ आया प्रतिनिधिमंडल ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश करेगा. इसके बाद शेख हसीना कुछ देर अपना समय इबादत में बिताएंगी. नमाज अदा करने के अलावा कुरान का पाठ भी करेंगी. दरगाह में रस्म ओ रिवाज के अनुसार अंजुमन कमेटी, दरगाह कमेटी और दरगाह दीवान की ओर से उनकी और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की दस्तारबंदी की जाएगी. बताया जा रहा है कि 12 बजे से 4 बजे तक शेख हसीना अजमेर में रहेगी.

पढ़ें-बांग्लादेश पीएम शेख हसीना आज आएंगी अजमेर, निर्धारित रूट पर हुई फाइनल रिहर्सल

ये भी पढ़ें- राजस्थानः बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आएंगी अजमेर, खाली करवाई जाएगी दरगाह...दुकानें रहेंगी बंद

उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम: उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ पहली बार गुरुवार को एक दिवसीय यात्रा पर राजस्थान आ रहे हैं. धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ भी उनके साथ होंगी. भारतीय वायुसेना के हैलीकॉप्टर से गुरुवार सुबह 8 बजे धनकड़ दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे और 9 बजे झुंझुनू जिले के किठाना की राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल पर पहुंचेंगे. किठाना स्कूल में स्वागत के बाद सड़क मार्ग से पैतृक आवास के लिए निकलेंगे. सुबह सवा 11 बजे किठाना के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल से सालासर के लिए रवाना होंगे.

सुबह साढ़े 11 बजे धनखड़ सालासर हेलीपैड से सड़क मार्ग से दोपहर तक बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे. करीब सवा बजे दोबारा सालासर हेलीपैड पहुंचकर वे 2 बजे तक सालासर हेलीपैड से खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. खाटू श्यामजी मंदिर दर्शन के बाद धनखड़ हैलीकॉप्टर से रवाना होकर साढ़े 3 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगे.

जयपुर एयरपोर्ट से धनखड़ सीधे राजभवन जाएंगे. राजभवन से शाम सात बजे मानसरोवर में निजी स्कूल में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के बाद धनखड़ सीधे जयपुर एयरपोर्ट जाएंगे, जहां से वह दिल्ली के लिए निकल जाएंगे. उनकी जयपुर यात्रा को देखते हुए बुधवार को उनके कारगेट की रिहर्सल की गई. उनके जयपुर पहुंचने के समय पर एयरपोर्ट से राजभवन और राजभवन से मानसरोवर निजी स्कूल तक कारगेट की रिहर्सल की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.