जयपुर. प्रदेश में पंचायत जिला परिषद चुनाव में उम्मीद से अलग आए परिणामों से कांग्रेस खेमे में चिंता की लकीरें देखी जा रही है. इसी बीच प्रदेश के 12 जिलों के 50 निकायों में चुनाव प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन है, जिसे देखते हुए प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.
वहीं, बुधवार सुबह से प्रचार का दौर शुरू हो गया है. जिसमें भाजपा, कांग्रेस सहित क्षेत्रीय दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर प्रचार किया है. इसके अलावा दोपहर बाद प्रत्याशी रोड शो, नुक्कड़ सभाओं से मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे.
बता दें कि 50 निकायों का चुनाव प्रचार बुधवार शाम पांच बजे थम जाएगा. उसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे. वहीं, शाम को प्रचार थमने के साथ ही नुक्कड़ सभाएं, सोशल मीडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रत्याशियों के प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा.
पढ़ें: जयपुरः पंचायत समिति चुनाव में टूटा कांग्रेस की जीत का ट्रेंड, खेमें में छाई चिंता की लकीरें
साथ ही डोर टू डोर कैंपेन के दौरान प्रत्याशियों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करनी होगी. साथ ही मतदाताओं के पैर छूने, गले लगने पर मनाही है, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए डोर टू डोर कैंपेन करना होगा.
कल रवाना होंगे मतदान दल..
11 दिसंबर को 50 निकायों में होने वाले मतदान के मद्देनजर मतदान दलों की रवानगी गुरुवार को होगी. मतदान दल गुरुवार सुबह 10 बजे अपने-अपने लिए निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाएं संभाल लेंगे. जिसके बाद 11 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा.
पंचायत चुनाव परिणाम का दिख रहा असर..
वहीं, मंगलावर को आए पंचायत-जिला परिषद चुनाव परिणाम में मिली जीत से जहां भाजपा उत्साहित हैं तो वहीं कांग्रेस खेमे में चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है. उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आने से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश ठंडा पड़ने लगा है.
यह भी पढ़ें: तलाक की अर्जी के बाद IAS टाॅपर टीना डाबी ने शेयर की पहली पोस्ट, बताया- क्यों पढ़ रही हनुमान चालीसा
हालांकि कांग्रेस खेमें के नेताओं का दावा है कि पंचायत चुनावों के परिणामों का असर निकाय चुनाव पर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस नेता भले ही दावा करें लेकिन कांग्रेस हलकों में निकाय चुनाव को लेकर डर बैठ गया है. वहीं, माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव का साइड इफेक्ट निकाय चुनाव पर भी देखने को मिल सकता है. साथ ही चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जहां भाजपा जीत से उत्साहित होकर दमखम के साथ प्रचार में जुट गई है तो कांग्रेस खेमा भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में दमखम दिखाने की तैयारी कर रही है.