- 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के लिए हो रहे चुनाव
- दोपहर 3 बजे तक हुआ 48.08% मतदान
LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए दोपहर 3 बजे तक हुआ 48.08 प्रतिशत मतदान - राजस्थान पंचायती राज चुनाव
16:14 November 23
दोपहर 3 बजे तक हुआ 48.08 प्रतिशत मतदान
15:23 November 23
डूंगरपुरः दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ने लगा मतदान का प्रतिशत
- डूंगरपुर में पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का मतदान
- दिन चढ़ने के साथ बढ़ने लगा मतदान का प्रतिशत
- दोपहर 3 बजे तक हुआ 40.70 फीसदी मतदान
- आसपुर में 34.33 फीसदी हुआ मतदान
- डूंगरपुर में 42.70 फीसदी, दोवडा में 42.84 फीसदी मतदान और साबला में हुआ 42.66 फीसदी मतदान
13:47 November 23
जालोर
- पोलिंग पार्टी के वाहन और जीप की टक्कर में बीएलओ की मौत
- सायला थाना क्षेत्र के जीवाणा गांव में हुआ हादसा
- पोलिंग पार्टी और बीएलओ की जीप टकराई
- बीएलओ गेनाराम की मौके पर मौत
- पोलिंग पार्टी की गाड़ी में सवार एएसआई दानाराम और वाहन चालक भी घायल
13:18 November 23
मतदान जारी
- 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के लिए हो रहे चुनाव
- दोपहर 12 बजे तक हुआ 25.79 % मतदान
13:02 November 23
डूंगरपूर-पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का मतदान
- दोपहर 12 बजे तक हुआ 23.25 फीसदी मतदान
- आसपुर-18.25 फीसदी, दोवड़ा में 30.25 फीसदी
- डूंगरपुर में 21.75 और साबला में 22.82 फीसदी हुआ मतदान
11:38 November 23
मतदान जारी
- 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के लिए हो रहे चुनाव
- प्रातः 10 बजे तक हुआ 10.82 % मतदान
11:24 November 23
बूंदी
- पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी
- 10 बजे का मतदान प्रतिशत बूंदी पंचायत 10 .19, तालेड़ा पंचायत 15.20
- पंचायत राज चुनाव में 3 बूथों पर EVM में आई तकनीकी खराबी
- तकनीकी खराबी के चलते बदली गई EVM
- लक्ष्मीपुरा, अल्फा नगर, बुधपुरा में बूथ पर बदली गई सीयू यूनिट
11:17 November 23
जैसलमेर
- मोहनगढ़ की 19 व नाचना की 20 ग्राम पंचायतों में आज हो रहा है मतदान
- सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ शुरू
- सर्दी के कारण सुबह बूथों पर दिख रही थोड़ी कम भीड़
- जिला कलेक्टर आशीष मोदी कर रहे है मॉनिटरिंग
- नाचना-पंचायती राज एवं जिला परिषद के चुनाव
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो रही है वोटिंग
- पुलिस प्रशासन मुस्तैद, व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, कोविड-19 की अनु पालना की जा रही है
- मतदाताओं की नहीं दिख रही है भीड़
- सुबह 10:00 बजे तक 7% हुई वोटिंग
11:12 November 23
जैसलमेर
- गांव की सरकार चुन रहे है ग्रामीण मतदाता
- मोहनगढ़ में 13.9 प्रतिशत व नाचना में अब तक 10.96 प्रतिशत हुआ मतदान
- जिले की दोनों पंचायत समिति में 10 बजे तक 11.91 प्रतिशत हुआ मतदान
- सभी जगह शांतिपूर्वक चल रहा मतदान
- जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने दी जानकारी
10:49 November 23
रतनगढ पंचायत चुनाव 2020
- गांव मैणासर में 3घण्टे बाद भी नही हुआ कोई मतदान
- ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- नाबालिग के अपहरण के बाद हुई दादा की मौत का है मामला
- ग्रामीण चौपाल में कर रहे हैं प्रदर्शन
- आरोपी की गिरफ्तारी की है मांग
10:49 November 23
जालोर में पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी
- जालोर, आहोर, सायला पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों में हो रहा है मतदान
- तीनों क्षेत्रो में हो रहा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान
- संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात
- कलेक्टर हिमांशु गुप्ता खुद कर रहे चुनावों की मॉनिटरिंग
10:44 November 23
बांसवाड़ा
- पंचायत राज चुनाव के प्रति लोगों में जबरस्त उत्साह
- 10 बजे तक 14 प्रतिसशत मतदान
- घाटोल, गड़ी और अरथूना में चल रहा मतदान
- जिला कलेक्टर, एसपी राउंड पर
10:44 November 23
अजमेर जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान का प्रथम चरण
- 9:00 बजे तक 10% हुआ मतदान
- पंचायत समिति के 64 वार्डों एवं जिला परिषद के 8 वार्डो के लिए हो रहा है मतदान
- 2 लाख 90 हजार है ग्रामीण मतदाता
- सावर, सरवाड़, केकड़ी, भिनाय क्षेत्र में 426 बूथ पर मतदान है जारी
10:14 November 23
पंचायत चुनाव : बीकानेर
- नोखा और पांचू में जिला परिषद की 7 सीटों के लिए चुनाव
- श्रीडूंगरगढ़ में जिला परिषद की 4 सीटों के लिए चुनाव
- नोखा पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 1 लाख 38 हज़ार 155 मतदाता
- 17 वार्डों में हो रहे चुनाव
- कुल 57 प्रत्याशी मैदान में
- 225 बनाए गए मतदान केंद्र
- पांचू पंचायत समिति
- पांचू में एक लाख 19 हज़ार 345 मतदाता
- 33 ग्राम पंचायतों में 15 वार्डों में 51 प्रत्याशी चुनाव में
- 199 बनाए गए मतदान केंद्र
- श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति डूंगरगढ़ पंचायत समिति में 21 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव
- एक लाख 61 हज़ार 27 मतदाता मतदान को लेकर बनाए गए 223 बूथ
09:30 November 23
देवगढ़ राजसमन्द
- देवगढ़ में पंचायतीराज चुनाव के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ शरू
- देवगढ़ के कुल 15 वार्डो में होने जा रहा है चुनाव
- वहीं 11 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपना आवेदन वापस लेने पर अब 14 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है
- देवगढ़ में भाजपा कांग्रेस सहित कुल 34 उम्मीदवार हैं मैदान में
- देवगढ़ की 20 ग्राम पंचायतों में 101 पोलिंग बूथ पर 73 हजार 960 कुल मतदाता करेंगें अपने मत का प्रयोग
- मतदान केंद्रों पर नो मास्क नो एंट्री
- कई मतदान पर पहले एक घण्टे छाया रहा सन्नाटा
- अब धीरे-धीरे भीड़ लगना हुआ शरू
09:29 November 23
पंचायतीराज चुनाव 2020 : जैसलमेर
- आज जिले में पहले चरण का मतदान अलसुबह 7:30 बजे से हुआ शुरू
- आज पंचायत समिति मोहनगढ़ और नाचना में 59 मतदान केंद्रों पर हो रहा है मतदान
- 9 बजे तक कम संख्या में ही मतदाता पहुंच रहे है मतदान केंद्रों तक
- सर्दी के चलते दोपहर तक बढ़ेगी मतदाताओं की कतारें
- सुरक्षा एवं कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पुलिस जाब्ता तैनात
09:29 November 23
पाली में पंचायत चुनाव
- पाली में पंचायतीराज चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान जारी
- पाली के बाली, रानी व देसूरी क्षेत्र में है जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के मतदान
- इसके लिए बनाए गए हैं 528 मतदब बूथ
08:19 November 23
डूंगरपुर में मतदान शुरू
- डूंगरपर में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू
- सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
- डूंगरपुर, दोवड़ा, आसपुर ओर साबला पंचायत समिति में शुरू हुआ मतदान
- पंचायत समिति सदस्य की 72 सीट ओर जिला परिषद की 13 सीटों पर हो रहा है मतदान
- पसस की 72 सीट पर 241 ओर जिपस की 13 सीट पर 41 उम्मीदवार हैं मैदान में
06:52 November 23
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव-2020
अजमेर/बीकानेर/सीकर. प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शनिवार सायं 5 बजे थम गया. प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर को प्रातः 7.30 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा.
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि यानी 21 नवंबर, शनिवार सायं 5 बजे से राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूंनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 65 पंचायत समितियों के 1310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 25 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 50 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे.
मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण में 10131 मतदान केंद्रों पर 72 लाख 38 हजार 66 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 37 लाख 47 हजार 347 पुरुष, 34 लाख 90 हजार 696 महिला व 23 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी.
16:14 November 23
दोपहर 3 बजे तक हुआ 48.08 प्रतिशत मतदान
- 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के लिए हो रहे चुनाव
- दोपहर 3 बजे तक हुआ 48.08% मतदान
15:23 November 23
डूंगरपुरः दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ने लगा मतदान का प्रतिशत
- डूंगरपुर में पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का मतदान
- दिन चढ़ने के साथ बढ़ने लगा मतदान का प्रतिशत
- दोपहर 3 बजे तक हुआ 40.70 फीसदी मतदान
- आसपुर में 34.33 फीसदी हुआ मतदान
- डूंगरपुर में 42.70 फीसदी, दोवडा में 42.84 फीसदी मतदान और साबला में हुआ 42.66 फीसदी मतदान
13:47 November 23
जालोर
- पोलिंग पार्टी के वाहन और जीप की टक्कर में बीएलओ की मौत
- सायला थाना क्षेत्र के जीवाणा गांव में हुआ हादसा
- पोलिंग पार्टी और बीएलओ की जीप टकराई
- बीएलओ गेनाराम की मौके पर मौत
- पोलिंग पार्टी की गाड़ी में सवार एएसआई दानाराम और वाहन चालक भी घायल
13:18 November 23
मतदान जारी
- 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के लिए हो रहे चुनाव
- दोपहर 12 बजे तक हुआ 25.79 % मतदान
13:02 November 23
डूंगरपूर-पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का मतदान
- दोपहर 12 बजे तक हुआ 23.25 फीसदी मतदान
- आसपुर-18.25 फीसदी, दोवड़ा में 30.25 फीसदी
- डूंगरपुर में 21.75 और साबला में 22.82 फीसदी हुआ मतदान
11:38 November 23
मतदान जारी
- 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के लिए हो रहे चुनाव
- प्रातः 10 बजे तक हुआ 10.82 % मतदान
11:24 November 23
बूंदी
- पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी
- 10 बजे का मतदान प्रतिशत बूंदी पंचायत 10 .19, तालेड़ा पंचायत 15.20
- पंचायत राज चुनाव में 3 बूथों पर EVM में आई तकनीकी खराबी
- तकनीकी खराबी के चलते बदली गई EVM
- लक्ष्मीपुरा, अल्फा नगर, बुधपुरा में बूथ पर बदली गई सीयू यूनिट
11:17 November 23
जैसलमेर
- मोहनगढ़ की 19 व नाचना की 20 ग्राम पंचायतों में आज हो रहा है मतदान
- सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ शुरू
- सर्दी के कारण सुबह बूथों पर दिख रही थोड़ी कम भीड़
- जिला कलेक्टर आशीष मोदी कर रहे है मॉनिटरिंग
- नाचना-पंचायती राज एवं जिला परिषद के चुनाव
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो रही है वोटिंग
- पुलिस प्रशासन मुस्तैद, व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, कोविड-19 की अनु पालना की जा रही है
- मतदाताओं की नहीं दिख रही है भीड़
- सुबह 10:00 बजे तक 7% हुई वोटिंग
11:12 November 23
जैसलमेर
- गांव की सरकार चुन रहे है ग्रामीण मतदाता
- मोहनगढ़ में 13.9 प्रतिशत व नाचना में अब तक 10.96 प्रतिशत हुआ मतदान
- जिले की दोनों पंचायत समिति में 10 बजे तक 11.91 प्रतिशत हुआ मतदान
- सभी जगह शांतिपूर्वक चल रहा मतदान
- जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने दी जानकारी
10:49 November 23
रतनगढ पंचायत चुनाव 2020
- गांव मैणासर में 3घण्टे बाद भी नही हुआ कोई मतदान
- ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- नाबालिग के अपहरण के बाद हुई दादा की मौत का है मामला
- ग्रामीण चौपाल में कर रहे हैं प्रदर्शन
- आरोपी की गिरफ्तारी की है मांग
10:49 November 23
जालोर में पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी
- जालोर, आहोर, सायला पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों में हो रहा है मतदान
- तीनों क्षेत्रो में हो रहा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान
- संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात
- कलेक्टर हिमांशु गुप्ता खुद कर रहे चुनावों की मॉनिटरिंग
10:44 November 23
बांसवाड़ा
- पंचायत राज चुनाव के प्रति लोगों में जबरस्त उत्साह
- 10 बजे तक 14 प्रतिसशत मतदान
- घाटोल, गड़ी और अरथूना में चल रहा मतदान
- जिला कलेक्टर, एसपी राउंड पर
10:44 November 23
अजमेर जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान का प्रथम चरण
- 9:00 बजे तक 10% हुआ मतदान
- पंचायत समिति के 64 वार्डों एवं जिला परिषद के 8 वार्डो के लिए हो रहा है मतदान
- 2 लाख 90 हजार है ग्रामीण मतदाता
- सावर, सरवाड़, केकड़ी, भिनाय क्षेत्र में 426 बूथ पर मतदान है जारी
10:14 November 23
पंचायत चुनाव : बीकानेर
- नोखा और पांचू में जिला परिषद की 7 सीटों के लिए चुनाव
- श्रीडूंगरगढ़ में जिला परिषद की 4 सीटों के लिए चुनाव
- नोखा पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 1 लाख 38 हज़ार 155 मतदाता
- 17 वार्डों में हो रहे चुनाव
- कुल 57 प्रत्याशी मैदान में
- 225 बनाए गए मतदान केंद्र
- पांचू पंचायत समिति
- पांचू में एक लाख 19 हज़ार 345 मतदाता
- 33 ग्राम पंचायतों में 15 वार्डों में 51 प्रत्याशी चुनाव में
- 199 बनाए गए मतदान केंद्र
- श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति डूंगरगढ़ पंचायत समिति में 21 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव
- एक लाख 61 हज़ार 27 मतदाता मतदान को लेकर बनाए गए 223 बूथ
09:30 November 23
देवगढ़ राजसमन्द
- देवगढ़ में पंचायतीराज चुनाव के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ शरू
- देवगढ़ के कुल 15 वार्डो में होने जा रहा है चुनाव
- वहीं 11 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपना आवेदन वापस लेने पर अब 14 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है
- देवगढ़ में भाजपा कांग्रेस सहित कुल 34 उम्मीदवार हैं मैदान में
- देवगढ़ की 20 ग्राम पंचायतों में 101 पोलिंग बूथ पर 73 हजार 960 कुल मतदाता करेंगें अपने मत का प्रयोग
- मतदान केंद्रों पर नो मास्क नो एंट्री
- कई मतदान पर पहले एक घण्टे छाया रहा सन्नाटा
- अब धीरे-धीरे भीड़ लगना हुआ शरू
09:29 November 23
पंचायतीराज चुनाव 2020 : जैसलमेर
- आज जिले में पहले चरण का मतदान अलसुबह 7:30 बजे से हुआ शुरू
- आज पंचायत समिति मोहनगढ़ और नाचना में 59 मतदान केंद्रों पर हो रहा है मतदान
- 9 बजे तक कम संख्या में ही मतदाता पहुंच रहे है मतदान केंद्रों तक
- सर्दी के चलते दोपहर तक बढ़ेगी मतदाताओं की कतारें
- सुरक्षा एवं कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पुलिस जाब्ता तैनात
09:29 November 23
पाली में पंचायत चुनाव
- पाली में पंचायतीराज चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान जारी
- पाली के बाली, रानी व देसूरी क्षेत्र में है जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के मतदान
- इसके लिए बनाए गए हैं 528 मतदब बूथ
08:19 November 23
डूंगरपुर में मतदान शुरू
- डूंगरपर में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू
- सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
- डूंगरपुर, दोवड़ा, आसपुर ओर साबला पंचायत समिति में शुरू हुआ मतदान
- पंचायत समिति सदस्य की 72 सीट ओर जिला परिषद की 13 सीटों पर हो रहा है मतदान
- पसस की 72 सीट पर 241 ओर जिपस की 13 सीट पर 41 उम्मीदवार हैं मैदान में
06:52 November 23
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव-2020
अजमेर/बीकानेर/सीकर. प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शनिवार सायं 5 बजे थम गया. प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर को प्रातः 7.30 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा.
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि यानी 21 नवंबर, शनिवार सायं 5 बजे से राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूंनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 65 पंचायत समितियों के 1310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 25 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 50 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे.
मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण में 10131 मतदान केंद्रों पर 72 लाख 38 हजार 66 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 37 लाख 47 हजार 347 पुरुष, 34 लाख 90 हजार 696 महिला व 23 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी.