जयपुर. राज्यसभा दिवार्षिक निर्वाचन के लिए शुक्रवार को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक विधानसभा में मतदान (Voting for Rajya Sabha election on 10th June) होगा. मतदान से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान से ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त विशिष्ट पर्यवेक्षक राम मोहन मिश्रा और पर्यवेक्षक प्रवीण गुप्ता ने मतदान से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
आवश्यक दिशा-निर्देश जारी: विशिष्ट पर्यवेक्षक राम मोहन मिश्रा और गुप्ता ने निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इससे पूर्व पर्यवेक्षकों ने मतदान और मतगणना अधिकारियों के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बता दें कि राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार के मैदान में आने से हाई प्रोफाइल बना हुआ है. चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग की संभावनाएं भी लगातार बनी हुई हैं. चुनाव निष्पक्ष हो, इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने रिटायर्ड आईएएस को स्पेशल आब्जर्वर नियुक्त किया है. ऑब्जर्वर चुनाव की सभी गतिविधियों की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को सौंपेगा.
कल मतदान और मतगणना: मुख्य निवार्चन अधिकारी ने बताया कि मतदान 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा. मतगणना इसी दिन शाम 5 बजे से होगी. चुनाव प्रक्रिया 13 जून को सम्पन्न होगी. बता दें कि प्रदेश में राज्यसभा की 4 जुलाई को रिक्त हो रही 4 सीटों के लिए निर्वाचन सम्पन्न होना है.