जयपुर. पिछले 1 महीने से कांग्रेस के दोनों कैंपों के बीच चल रही रस्साकशी गुरुवार को आखिर एक मंच पर आकर दूर होती दिखाई दी. लेकिन अब भी पायलट कैंप में शामिल विधायकों में से विश्वेंद्र सिंह के दिल में एक टीस है कि जब दिल्ली गए तो उनके बारे में किस तरीके की बातें कही गई, एसओजी और एसीबी में मुकदमे लगे, कथित ऑडियो क्लिप के चलते अपने पद के साथ ही पार्टी से भी निलंबित होना पड़ा.
पार्टी ने भले ही उनका निलंबन वापस ले लिया हो लेकिन आज भी विश्वेंद्र सिंह दुखी हैं. मीडिया के सामने बड़े ही भावुक तौर पर विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के आशीर्वाद से जो भी हम लोगों पर आरोप लगे थे चाहे वो एंटी पार्टी एक्टिविटी या जो मुकदमे किए उन सभी का क्या हुआ यह सबके सामने है. उन्होंने कहा कि हम लोग कितना सच कह रहे थे, आज किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है. दूध का दूध पानी का पानी सबके सामने हो गया है.
पढ़ें- विधायक दल की बैठक में बोले CM गहलोत, कहा- 19 विधायकों के बिना भी पास कर लेते फ्लोर टेस्ट, लेकिन...
विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि 1 महीने तक जो भी हम लोगों ने सुना और सहा वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. लेकिन हम लोग अपनी मर्यादा में रहे. हमने एक भी शब्द किसी से नहीं बोला ना किसी को कुछ कहा. उन्होंने कहा कि जब हटाया गया मैं कांग्रेस में था आज भी कांग्रेस में हूं और आगे भी कांग्रेस में रहूंगा. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी चीज यह है कि हमारे ऊपर जो आरोप लगे थे वह कितने सही थे. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद साबित हुए. मुख्यमंत्री ने हमें बुलाया हम पर केस लगे जो भी आरोप लगे उनका पर्दाफाश हो गया है.
उन्होंने कहा कि हम लोग 1 महीने इसलिए बाहर रहे कि क्योंकि हमारे साथ और भी घटनाएं भी हो सकती थी. वहीं, मंत्री पद गंवाने पर उन्होंने कहा कि ना मैंने पहले कुछ मांगा ना अब मांग रहा हूं. जनता ने विधायक चुन कर भेजा है जनता की सेवा करूंगा. हाईकमान का आदेश हुआ वापस लौटने का तो लौट आए.
पढ़ें- 1 महीने के राजनीतिक संघर्ष के बाद एक मंच पर नजर आए पायलट-गहलोत, दिखाया Victory Sign
'All is well that End is well'
विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सारी कांग्रेसी एकजुट है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक दल के नेता हैं सबके आदरणीय हैं. अविश्वास प्रस्ताव बीजेपी ला रही है वह उनका काम है. लेकिन पूरी कांग्रेस एकजुट है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'All is well that End is well'.
विश्वेंद्र सिंह के स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के स्टॉफ में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके चलते खुद विश्वेंद्र सिंह की भी कोरोना की जांच करवाई गई है. यही कारण है कि विश्वेंद्र सिंह गुरुवार को विधायक दल की बैठक में भी महज कुछ देर के लिए ही गए थे.