जयपुर. सरकार के पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने रविवार को खासाकोठी होटल में अजय माकन से मुलाकात की. विश्वेंद्र सिंह की कई राजनीतिक मुद्दों पर अजय माकन से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि पार्टी के मुद्दों को सार्वजनिक मंच पर कहना ठीक नहीं है.
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ा परिवार है. इस परिवार में बात करना बहुत जरूरी है. आगे की रणनीति के लिए शीर्ष नेता ही बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई है. यह पार्टी का आंतरिक मामला है. हमारी कोई डिमांड नहीं है, ना पहले थी और ना ही अब है. कांग्रेस पार्टी एक है और इस मामले में कयास लगाना गलत है.
पढ़ें: राहुल गांधी की ताकत और राजस्थान में कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या बोले सीएम गहलोत
सभी लोग एकजुट है और एक साथ मिलकर संगठन और सरकार में काम करेंगे. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि पहले जिन मुद्दों को लेकर दिक्कत हुई थी. उनका भी जल्द हल निकलेगा. महाराज सूरजमल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर विश्वेंद्र सिंह ने कहा वीर शिरोमणि सूरजमल एक गौरवमयी नाम है, उन्होंने मुगलों और अंग्रेजों से लोहा लिया. यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है. इस वर्ष भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कोई राजनीति नहीं थी.
पढ़ें: अल्पसंख्यक समाज को भटकाए नहीं बल्कि मुद्दों की बात करें मुख्यमंत्री: सादिक खान
मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर विधायकों की आपत्ति जताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रश्न आप उन विधायकों से पूछे और मुख्यमंत्री से पूछे. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भरतपुर में पार्टी ने अच्छा काम किया. मैंने वहां कोई टिकट भी नहीं बांटे. कार्यकर्ताओं ने अच्छा काम किया और भरतपुर एक सांसद को छोड़कर बीजेपी मुक्त हो गया, इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है.