ETV Bharat / city

प्रदेश में हो रहे सांप्रदायिक दंगों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन, एनआईए से जांच कराने की मांग - Vishwa Hindu Parishad strike in Bikaner

प्रदेश में लगातार हो रहे सांप्रदायिक दंगों की घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की ओर सोमवार (Protest against communal riots in Rajasthan) को आक्रोश जताया गया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा पाली और बीकानेर में भी हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल और धरना देकर विरोध दर्ज करवाया.

Vishwa Hindu Parishad protest against communal riots in Rajasthan
प्रदेश में हो रहे सांप्रदायिक दंगों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन
author img

By

Published : May 16, 2022, 4:26 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार हो रहे सांप्रदायिक दंगों की घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की ओर सोमवार को आक्रोश (Protest against communal riots in Rajasthan) जताया गया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ विरोध जताया. विश्व हिंदू परिषद ने सभी घटनाओं की जांच एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) से कराने की मांग की है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विश्व हिंदू परिषद ने राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम को ज्ञापन देकर राज्य सरकार से शहर में हो रहे दंगों को रोकने और आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ऐसा नही करती है तो समाज को स्वयं ही कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. ज्ञापन के जरिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से आरोप लगाया गया कि पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई में पक्षपात कर रही है.

पढ़ें. राजस्थान: सांप्रदायिक घटनाओं की जांच के लिए डीजीपी ने बनाई कमेटी, एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसफ होंगे प्रमुख

विश्व हिंदू परिषद के सुरेश उपाध्याय ने बताया कि नोहर की घटना पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का वायरल हुआ वीडियो पुलिस प्रशासन की कार्रवाई और नियत दोनों पर ही सवाल उठाते हैं. इन सब घटनाओं के पीछे पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. विश्व हिंदू परिषद ने मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और इन सब घटनाओं की जांच एन आई ए से कराई जाए.

बीकानेर में भी प्रदर्शन: हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बीकानेर में विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्ट्रेट (Vishwa Hindu Parishad strike in Bikaner) पर सांकेतिक धरना देते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की तुष्टीकरण की नीति के चलते इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं.

बजरंग दल के पदाधिकारी हिंदूवादी नेता दुर्गा सिंह शेखावत का कहना था कि सरकार केवल तुष्टिकरण कर रही है. लेकिन ये किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगा. जिस तरह की घटनाएं पिछले दिनों और सामने आई हैं, उससे सरकार को सबक लेना चाहिए. पाली जिले में भी हिन्दू परिषद ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर के (Raily protest in Pali by Vishwa Hindu Parishad) बाहर राजस्थान में घटित दंगों की जांच एन.आई.ए. से करवाने की मांग की है.

जयपुर. प्रदेश में लगातार हो रहे सांप्रदायिक दंगों की घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की ओर सोमवार को आक्रोश (Protest against communal riots in Rajasthan) जताया गया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ विरोध जताया. विश्व हिंदू परिषद ने सभी घटनाओं की जांच एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) से कराने की मांग की है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विश्व हिंदू परिषद ने राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम को ज्ञापन देकर राज्य सरकार से शहर में हो रहे दंगों को रोकने और आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ऐसा नही करती है तो समाज को स्वयं ही कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. ज्ञापन के जरिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से आरोप लगाया गया कि पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई में पक्षपात कर रही है.

पढ़ें. राजस्थान: सांप्रदायिक घटनाओं की जांच के लिए डीजीपी ने बनाई कमेटी, एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसफ होंगे प्रमुख

विश्व हिंदू परिषद के सुरेश उपाध्याय ने बताया कि नोहर की घटना पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का वायरल हुआ वीडियो पुलिस प्रशासन की कार्रवाई और नियत दोनों पर ही सवाल उठाते हैं. इन सब घटनाओं के पीछे पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. विश्व हिंदू परिषद ने मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और इन सब घटनाओं की जांच एन आई ए से कराई जाए.

बीकानेर में भी प्रदर्शन: हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बीकानेर में विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्ट्रेट (Vishwa Hindu Parishad strike in Bikaner) पर सांकेतिक धरना देते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की तुष्टीकरण की नीति के चलते इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं.

बजरंग दल के पदाधिकारी हिंदूवादी नेता दुर्गा सिंह शेखावत का कहना था कि सरकार केवल तुष्टिकरण कर रही है. लेकिन ये किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगा. जिस तरह की घटनाएं पिछले दिनों और सामने आई हैं, उससे सरकार को सबक लेना चाहिए. पाली जिले में भी हिन्दू परिषद ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर के (Raily protest in Pali by Vishwa Hindu Parishad) बाहर राजस्थान में घटित दंगों की जांच एन.आई.ए. से करवाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.