जयपुर. खेल मंत्री अशोक चांदना के ट्वीट और फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सब कुछ ठीक होने के बयान पर आम आदमी (Vinay Mishra on Ashok Chandna) पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने चुटकी ली है. मिश्रा ने कहा कि चांदना का बयान साहसिक था, लेकिन उन्हें थोड़ा और साहस दिखाना चाहिए था जिससे जनता में उनके लिए विश्वास बढ़ता. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के अच्छे लोगों के लिए आप के द्वार खुले हैं.
जयपुर आए विनय मिश्रा ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान खेल मंत्री चांदना के इस्तीफे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. लेकिन राज्यसभा चुनाव के समय ही ये सब कुछ हुआ है. ऐसे में विधायकों की बाड़ेबंदी होगी तो अविश्वास देखने को भी मिलेगा. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में प्रशासन शून्य हो चुका है. जब लीडर को केवल अपनी कुर्सी बचाने की चिंता हो तो यह स्थिति बन जाती है.
पढ़ें. Ashok Chandna Exclusive: सीएम ने मेरी शिकायतों का समाधान कर दिया...अब सब 'ऑल इज वेल' -चांदना
कांग्रेस भाजपा के कई विधायक है संपर्क में: मिश्रा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी से भाजपा और कांग्रेस के कई मौजूदा विधायक संपर्क में हैं. शर्मा ने कहा दोनों ही पार्टियों के अच्छे नेताओं के लिए आम आदमी पार्टी के द्वार खुले हैं. लेकिन मैं फिर कहूंगा कि हम किसी भी पार्टी का कचरा नहीं लेंगे.