जयपुर. बड़ी चौपड़ के आसपास अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान बरामदे में रखें अवैध रूप से सामान को भी जप्त किया गया. नगर निगम की सतर्कता टीम ने बरामदे में रखे व्यापारियों के कई सामान जप्त किए हैं. परकोटा क्षेत्र के बाजार में बरामदे के बाहर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिए थे, जिसकी वजह से रास्ते अवरुद्ध हो गए और लोगों का आवागमन भी बाधित हो रहा था. नगर निगम और पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को भविष्य में भी अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है.
वहीं अतिक्रमण हटाने के बावजूद भी अगर किसी ने वापस से अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम की कार्रवाई को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कई व्यापारियो ने स्वयं ही अपना सामान उठाकर अतिक्रमण को साफ किया, तो वहीं कई जगह पर अतिक्रमण को ध्वस्त भी किया गया. हालांकि, कई जगह पर नगर निगम की टीम को व्यापारियों के हल के विरोध का भी सामना करना पड़ा. लेकिन पुलिस फोर्स होने की वजह से ज्यादा विरोध की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. कार्रवाई के दौरान करीब 100 पुलिसकर्मियों और नगर निगम के कर्मचारी समेत अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: जयपुर: 24 घंटे में ज्वेलरी चोरी की वारदात का खुलासा, 7 लाख के आभूषण बरामद
हेरिटेज नगर निगम के सतर्कता उपायुक्त इस्लाम खान ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है. बरामदे में किए गए अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध हाईकोर्ट में रिट लगी हुई है. हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि सभी अस्थाई अतिक्रमण ध्वस्त हटाए जाएं. इसी की पालना में बड़ी चौपड़ से छोटी चौपड़ और जलेबी चौक के आसपास बरामदे से अतिक्रमण हटाया गए हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस एसीपी मानक चौक, माणक चौक थाना अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई है. बाजार से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है और बरामदे में रखा है. अस्थाई अतिक्रमण का सामान जप्त किया गया है. नगर निगम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. शेष बरामदों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा. जयपुर परकोटा क्षेत्र के सभी बरामदे खाली करवाए जाएंगे. अगर दोबारा से दुकानदारों ने अतिक्रमण किया तो उनका सामान जप्त किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: प्रतिदिन 10 पुलिसकर्मियों को अपने पास बुला उनकी समस्या सुनते हैं आला अधिकारी
एसीपी माणक चौक राजवीर सिंह ने बताया कि डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख निर्देशन में कार्रवाई चल रही है. नगर निगम के विजिलेंस डीसी इस्लाम खान के साथ मिलकर नगर निगम और पुलिस के सहयोग से जॉइंट ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया है. छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़ और काले हनुमान मंदिर चांदी की टकसाल तक अतिक्रमण हटाकर बरामदे खाली करवाया गए हैं. नॉर्थ पुलिस की ओर से यह अभियान सायकालीन गश्त के दौरान भी जारी रहेगा. नगर निगम के सहयोग से आगे भी कार्रवाई की जाएगी. अब रेगुलर चेकिंग की जाएगी, जिससे दुकानदार भी समझ जाएंगे और बरामदे अतिक्रमण मुक्त रहेंगे. इससे आमजन को आवाजाही में परेशानी नहीं होगी. प्रशासन का उद्देश्य है कि फुटपाथ साफ रहे, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी न हो.