जयपुर. राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी आज से चार दिवसीय असम यात्रा (CP Joshi Tour To Assam) पर रहेंगे. डॉ जोशी रविवार को दोपहर में वायुयान से गुवाहाटी के लिए जयपुर से रवाना होंगे. डॉ जोशी गुवाहाटी में संयुक्त राष्ट्र संसदीय मंडल (CPA) की आठवीं क्षेत्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने जा रहे हैं. समाज के आकांक्षी वर्गो के विकास के लिए परिणामों को अनुकूलित करने में विधायी निरीक्षण को मजबूत करना इस कांफ्रेंस की थीम रखी गई है.
पढ़ें-राजस्थान विधानसभा प्रश्नकाल : तय समय में पहली बार हुए 23 सवाल, अनिता भदेल से उलझे प्रताप सिंह तो स्पीकर जोशी ने कह दी ये बड़ी बात
सम्मेलन में युवा केंद्रित नीतियों को मुख्यधारा में लाना और राष्ट्रीय विकास व सामान्य हित में युवा शक्ति का उपयोग पर भी चर्चा होगी. डॉ जोशी भारतीय क्षेत्र की संयुक्त राष्ट्र संसदीय मंडल की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं. इस समिति की बैठक भी होगी. डॉ जोशी बुधवार 13 अप्रैल को जयपुर लौटेंगे। इस दौरान विधानसभा के सचिव गण की भी बैठक होगी.कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी भाग लेने के लिए जयपुर से रविवार को रवाना होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कई गणमान्य व्यक्ति इन दोनों कार्यक्रमों में भाग लेंगे. भारत राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का क्षेत्रीय सम्मेलन इस महीने की 11 तारीख को शुरू होगा. दो दिन के इस सम्मेलन में देशभर के प्रतिनिधि भाग लेंगे.