ETV Bharat / city

SMS अस्पताल में कोरोना से तड़प रहे मरीज का Video वायरल, अस्पताल प्रशासन ने साधी चुप्पी

सवाई मानसिंह अस्पताल से एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक कोरोना मरीज अस्पताल में तड़प रहा है. लेकिन अस्पताल उस पर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं, मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है.

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर समाचार, jaipur news
कोरोना से तड़प रहे मरीज का वीडियो वायरल

जयपुर. राज्य सरकार कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है. जहां मरीज कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाज के लिए तड़पता रहा, लेकिन ना तो मरीज को आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया और ना हीं सवाई मानसिंह अस्पताल में उसे इलाज उपलब्ध कराया गया. वहीं, मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है.

कोरोना से तड़प रहे मरीज का वीडियो वायरल

मिली जानकारी के अनुसार एक पेशेंट पेनक्रिएटिक इंफेक्शन के चलते अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचा था. लेकिन जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ऐसे में नियमानुसार अस्पताल प्रशासन को मरीज को आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट करना था. लेकिन ना तो मरीज को आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया और ना हीं सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने मरीज का इलाज किया. बल्कि पहले से जो इलाज किया जा रहा था, उसे भी बंद कर दिया गया.

पढ़ें- राजधानी में जल्द शुरू होंगे दो नए पिंक चौराहे...

परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज का बीपी, शुगर और अन्य सभी की जांच उनके द्वारा ही की जा रही है. जब चिकित्सकों से इलाज के लिए कहा गया तो उन्होंने इलाज करने से मना कर दिया. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि इलाज कर रहे नर्सिंगकर्मी और चिकित्सकों ने यहां तक कहा कि इस तरह के पेशेंट का इलाज करने से कुछ नहीं होगा, जो कुछ ही समय में मरने वाला हो.

वीडियो में देखा जा रहा है कि इस तरह से मरीज तड़प रहा है. इसके पास में ही चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी भी मौजूद है. लेकिन इसके बावजूद भी मरीज को इलाज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. ऐसे में भले ही सरकार द्वारा कोरोना के इलाज को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है.

जयपुर. राज्य सरकार कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है. जहां मरीज कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाज के लिए तड़पता रहा, लेकिन ना तो मरीज को आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया और ना हीं सवाई मानसिंह अस्पताल में उसे इलाज उपलब्ध कराया गया. वहीं, मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है.

कोरोना से तड़प रहे मरीज का वीडियो वायरल

मिली जानकारी के अनुसार एक पेशेंट पेनक्रिएटिक इंफेक्शन के चलते अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचा था. लेकिन जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ऐसे में नियमानुसार अस्पताल प्रशासन को मरीज को आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट करना था. लेकिन ना तो मरीज को आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया और ना हीं सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने मरीज का इलाज किया. बल्कि पहले से जो इलाज किया जा रहा था, उसे भी बंद कर दिया गया.

पढ़ें- राजधानी में जल्द शुरू होंगे दो नए पिंक चौराहे...

परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज का बीपी, शुगर और अन्य सभी की जांच उनके द्वारा ही की जा रही है. जब चिकित्सकों से इलाज के लिए कहा गया तो उन्होंने इलाज करने से मना कर दिया. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि इलाज कर रहे नर्सिंगकर्मी और चिकित्सकों ने यहां तक कहा कि इस तरह के पेशेंट का इलाज करने से कुछ नहीं होगा, जो कुछ ही समय में मरने वाला हो.

वीडियो में देखा जा रहा है कि इस तरह से मरीज तड़प रहा है. इसके पास में ही चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी भी मौजूद है. लेकिन इसके बावजूद भी मरीज को इलाज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. ऐसे में भले ही सरकार द्वारा कोरोना के इलाज को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.