बाड़मेर: जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बुधवार को बाड़मेर स्थित मुख्य अभियंता के कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायतों और बिजली विभाग में चल रही गड़बड़ियों की लंबी सूची मुख्य अभियंता के सामने रखी. विधायक भाटी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विभाग की अनियमितताएं और कर्मचारियों की लापरवाही क्षेत्र के विकास में बाधा बन रही हैं.
इस दौरान विधायक भाटी ने क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से बार-बार उठाए जा रहे मुद्दों को विस्तार से सामने रखा. उन्होंने शिकायत की कि बिजली की तारों को खींचने जैसे बुनियादी कार्य भी समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं. भाटी ने यह भी बताया कि उनके क्षेत्र में दौरे के दौरान जिन कार्यों में सालों से देरी हो रही थी, वे अचानक उनके निरीक्षण के बाद तेजी से पूरे किए जाने लगे. उन्होंने इसे बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही और उनके काम में गंभीरता की कमी का प्रत्यक्ष प्रमाण बताया.
बाड़मेर- शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने आज बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर मीडिया से की बात।@RavindraBhati__ #Barmer pic.twitter.com/7R1ToU5Bq4
— Dr. Ashok Sharma (@ashok_Jodhpurii) November 27, 2024
विधायक भाटी ने बैठक के दौरान मुख्य अभियंता के समक्ष बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को अक्सर छोटी-छोटी सेवाओं के लिए रिश्वत का सहारा लेना पड़ता है. भाटी ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए मुख्य अभियंता से पूछा कि आखिर विभाग में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित क्यों नहीं की जा रही है.
पढ़ें : Interview with Ravindra Bhati : जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा - शिव विधायक
भाटी ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने उन्हें वोट देकर यहां तक पहुंचाया है. ऐसे अब बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए धरना वो नहीं, मैं धरना दूंगा. भाटी ने दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली की समस्याओं के समाधान पर सही जवाब नहीं मिला तो मुख्य अभियंता कार्यलय में धरना पर बैठेंगे.