ETV Bharat / city

जयपुर: निर्भया फंड के तहत लगाए जा रहे वीडियो सर्विलेंस सिस्टम - etvbharat hindi news

देशभर में रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिसको लेकर रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे की पीयूसी रेलटेल की ओर से देशभर के सभी ए1,ए, बी, सी, डी और इ केटेगरी के स्टेशनों पर निर्भया फंड से हाई डेफिनेशन CCTV कैमरा लगाए जा रहे हैं.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
निर्भया फंड लगाए जा रहे वीडियो सर्विलेंस सिस्टम
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:42 PM IST

जयपुर. देशभर में रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा को और बढ़ावा देने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे की पीयूसी रेलटेल की ओर से देशभर के सभी ए1, ए, बी, सी, डी और इ केटेगरी के स्टेशनों पर निर्भया फंड से हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं. इस योजना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर सहित 20 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलेंस सिस्टम भी लगा दिए गए हैं.

निर्भया फंड लगाए जा रहे वीडियो सर्विलेंस सिस्टम

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर गांधीनगर, रेवाड़ी, अलवर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली भीलवाड़ा ,सूरतगढ़, स्टेशन पर वीडियो सिस्टम आधारित एडवांस इंटरनेट प्रोटोकॉल लगा दिया गया है. सभी रेलवे स्टेशन प्रीमियम और कोचों में वीडियो एनालिटिक्स और फैसियल रिकॉग्निशन प्रणाली आधारित आईपी उपलब्ध कराने का कार्य पीएसयू रेलटेल को भी सौंपा गया है.

सुनील बेनीवाल ने बताया कि रेलवे A1, ए, बी, सी, डी, इ कैटेगरी के स्टेशनों और प्रीमियम ट्रेनों के कोच और उपनगरीय ईएमयू कोचों में वीडियो निगरानी प्रणाली उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कवरेज और क्लियर इमेज के लिए 4 तरह की फुल एचडी कैमरा, जूम टाइप, बुलेट टाइप और अल्ट्रा एचडी कैमरा उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

पढ़ें: जोधपुर: कोरोना गाइडलाइन के साथ 1 अक्टूबर से सैलानियों के लिए खुलेगा मेहरानगढ़ किला

मॉनिटरिंग के लिए रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा प्रदर्शित किया जाएगा और रेलवे स्टेशनों में उपलब्ध कराए गए कैमरो को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फील्ड वन केंद्रीय कृत सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में लाया जाएगा. जहां वीडियो की निगरानी आरपीएफ कर्मियों के द्वारा की जाएगी. जिससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि अब रेलवे प्रशासन देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में अब रेलवे स्टेशनों पर होने वाले चोरी जैसे काम भी आने वाले दिनों में रुक जाएंगे.

जयपुर. देशभर में रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा को और बढ़ावा देने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे की पीयूसी रेलटेल की ओर से देशभर के सभी ए1, ए, बी, सी, डी और इ केटेगरी के स्टेशनों पर निर्भया फंड से हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं. इस योजना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर सहित 20 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलेंस सिस्टम भी लगा दिए गए हैं.

निर्भया फंड लगाए जा रहे वीडियो सर्विलेंस सिस्टम

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर गांधीनगर, रेवाड़ी, अलवर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली भीलवाड़ा ,सूरतगढ़, स्टेशन पर वीडियो सिस्टम आधारित एडवांस इंटरनेट प्रोटोकॉल लगा दिया गया है. सभी रेलवे स्टेशन प्रीमियम और कोचों में वीडियो एनालिटिक्स और फैसियल रिकॉग्निशन प्रणाली आधारित आईपी उपलब्ध कराने का कार्य पीएसयू रेलटेल को भी सौंपा गया है.

सुनील बेनीवाल ने बताया कि रेलवे A1, ए, बी, सी, डी, इ कैटेगरी के स्टेशनों और प्रीमियम ट्रेनों के कोच और उपनगरीय ईएमयू कोचों में वीडियो निगरानी प्रणाली उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कवरेज और क्लियर इमेज के लिए 4 तरह की फुल एचडी कैमरा, जूम टाइप, बुलेट टाइप और अल्ट्रा एचडी कैमरा उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

पढ़ें: जोधपुर: कोरोना गाइडलाइन के साथ 1 अक्टूबर से सैलानियों के लिए खुलेगा मेहरानगढ़ किला

मॉनिटरिंग के लिए रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा प्रदर्शित किया जाएगा और रेलवे स्टेशनों में उपलब्ध कराए गए कैमरो को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फील्ड वन केंद्रीय कृत सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में लाया जाएगा. जहां वीडियो की निगरानी आरपीएफ कर्मियों के द्वारा की जाएगी. जिससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि अब रेलवे प्रशासन देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में अब रेलवे स्टेशनों पर होने वाले चोरी जैसे काम भी आने वाले दिनों में रुक जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.