जयपुर. राजधानी में जेडीए दस्ते की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस की बदसलूकी साफ नजर आ रही है.
जेडीए कार्रवाई के दौरान महिलाओं से हाथापाई का मामला सामने आया है. दस्ते में सिर्फ पुरुष पुलिसकर्मियों ही हैं. टीम में एक भी महिला कांस्टेबल नहीं है. ऐसे में कार्रवाई के दौरान पुरुष पुलिसकर्मी महिलाओं से बदसलूकी से पेश आए. इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह अतिक्रमण खाली नहीं करने पर पुलिसकर्मी वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट कर रहे हैं.
पढ़ेंः कॉलेज व्याख्याता पर छात्रा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप के बाद हंगामा
जेडीए कार्रवाई पर प्रवर्तन अधिकारी राजीव यदुवंशी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. राजीव यदुवंशी जेडीए ज़ोन 13 में प्रवर्तन अधिकारी है. उनके दस्ते में महिला कांस्टेबल नहीं होने पर कार्रवाई के दौरान महिलाओं से बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. हालांकि मामले के बाद पुलिस की ओर से एक बयान भी जारी किया गया और कहा गया कि इससे पहले भी अतिक्रमण की कार्रवाई यहां की गई थी लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर से सड़क पर अतिक्रमण कर लिया और प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई कर अतिक्रमण खाली करवाया है. मामले पर प्रवर्तन दस्ते का कहना है कि जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जा रहा था तो ये लोग सामने आ गए और पुलिस द्वारा इन्हें हटाया गया