जयपुर. शहर में राहगीरों से मोबाइल फोन लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 13 एंड्रायड मोबाइल और एक कीमती आईफोन बरामद किया है. जिनकी बाजार कीमत तकरीबन 1 लाख रुपए बताई जा रही है.
झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नूर मोहम्मद जयपुर के भट्टा बस्ती जेपी कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी राजधानी की पॉश कॉलोनियों में मोबाइल लूट की करीब 2 दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी पिछले माह की 28 नवंबर को ही सेंट्रल जेल से बाहर आया था. जिसके बाद फिर से मोबाइल लूट करना शुरु कर दिया.
आरोपी ने 13 दिसंबर को मुरलीपुरा इलाके में खाटूश्याम मंदिर के पास सुशील कुमार मीणा का आईफोन लूटकर भाग निकला था. जिसकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नूर मोहम्मद की पहचान हुई. मुरलीपुरा थानाप्रभारी प्रोबेशनर आरपीएस अंशु जैन के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम के सदस्य सब इंस्पेक्टर संदीप यादव, एएसआई डालचंद, कांस्टेबल तेजाराम, गोविंदराम की टीम ने तलाश शुरु की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें- बीकानेर के व्यास का बड़ा कमाल...1475 फीट का साफा बांध रिकॉर्ड बनाने का किया दावा
साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है. उसके खिलाफ भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर और झोटवाड़ा थाने में भी पूर्व में केस दर्ज है. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका भी जताई जा रही है.