जयपुर. उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का 14 अगस्त को जयपुर दौरा है. जहां वे पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के स्मृति व्याख्यान में शामिल होने जयपुर आ रहे हैं. उप राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. बता दें कि उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम इस प्रकार है.
यह रहेगा कार्यक्रम
उप राष्ट्रपति14 अगस्त को दोपहर 12:05 पर चंडीगढ़ से रवाना होंगे . वहीं करीब 1:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद सीधे एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचने का कार्यक्रम है. वहीं शाम 4:30 राजभवन से सीधा बिड़ला ऑडिटोरियम समारोह स्थल पहुंचेंगे. बता दें कि उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का यहां करीब 1 घंटे तक समारोह है. इसके बाद शाम 5:30 पर उप राष्ट्रपति वैंकया नायडू बिड़ला सभागार से सीधे एरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से 5:45 पर जयपुर एरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही डीबी गुप्ता ने नायडू की सुरक्षा के लिए आज से पुलिस के आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
कार्यक्रम के आयोजक और पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दोहिते अभिमन्यू सिंह राजवी ने बताया कि बिड़ला ऑडिटोरियम में 14 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल होंगे. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ओम माथुर, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया सहित कई जानी मानी राजनीतिक हस्तियां इस समारोह में शामिल होंगी. राजवी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आ सकते हैं. हालांकि अभी सीएम गहलोत की तरफ से कन्फर्मेशन आना बाकी है.