जयपुर. विहिप जयपुर प्रान्त की एक दिवसीय बैठक रविवार को जयपुर में आयोजित हुई. बैठक में विहिप की ओर से कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई जिसमें अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई. विहिप की ओर से जारी एक बयान में यह बताया गया कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा.
दो सत्रों में आयोजित बैठक के प्रथम सत्र में जयपुर प्रान्त अध्यक्ष प्यारेलाल मीना ने प्रांतीय व जिला कार्यकारिणी में दायित्व परिवर्तन की जानकारी दी. राजस्थान क्षेत्र के मंत्री सुरेश उपाध्याय ने कार्यकर्ताओ को कहा कि विहिप के उद्देश्य गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सक्रिय कार्यकारणी के निर्माण व प्रखंड स्तर तक संगठन विस्तार के साथ दुर्गावाहिनी, बजरंग दल को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर देना है.
बैठक के दूसरे सत्र में गुजरात व राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री गोपाल ने बताया कि देश की पिछली सरकारों ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हलाल सर्टिफिकेट को मान्यता दी और इसके कारोबार को बढ़ावा दिया. आतंकी संगठनों के द्वारा चलाए जा रहे हलाल इकोनॉमिक पर देशवासियों के सजग रहने की आवश्यकता है. उन्होंने हिंदू समाज से आग्रह किया है कि हलाल लेबल लगी वस्तुओं को बहिष्कार करें.
पढ़ें- गहलोत सरकार यदि आंतरिक कलह से गिरेगी तो BJP विपक्ष की रोल अदा करेगी : देवनानी
हलाल सर्टिफिकेट का कारोबार देश में तेजी से बढ़ रहा है और इसका पैसा कहां जाता है ये किसी को पता नहीं. वही केन्द्र सरकार की स्वालंबी योजना को जन जन तक पहुचाने के लिए विहिप सेतु का कार्य करेगा और गांव -गांव मे युवाओं, किसानो और महिलाओं के संगठन बनाकर प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं की योजना की जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ बैंक ॠण दिलाने मे सहयोग भी करेगा.
प्रान्त प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बैठक के दौरान बताया कि राम मंदिर निर्माण का कार्य राम भक्तों के सहयोग से ही होगा जिसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम भक्तों से सहयोग की अपील की है. वही अब विश्व हिंदू परिषद भी देशव्यापी अभियान शुरू कर प्रत्येक हिन्दू परिवार को राम मंदिर निर्माण के लिए जोड़ने की मुहिम शुरू करेगा.