जयपुर. पुलिस थानों और कार्यालय परिसर में पूजा स्थल निर्माण पर रोक लगाने से जुड़े राजस्थान पुलिस मुख्यालय के आदेश का विश्व हिंदू परिषद ने भी विरोध किया है. परिषद ने इस आदेश को हिंदू भावनाओं को आहत करने का प्रयास बताते हुए राजस्थान सरकार से तुष्टिकरण की राजनीति बंद करने और यह फरमान वापस लेने की मांग की है.
विश्व हिंदू परिषद राजस्थान के प्रदेश मंत्री सुरेश उपाध्याय ने एक बयान जारी कर राजस्थान पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए फरमान का विरोध किया है. उपाध्याय ने कहा कि सभी हिन्दू परिवारों के घरों में एक पूजास्थल होता है जहां वह अपनी दैनिक दिनचर्या प्रारंभ करने से पूर्व अपने धर्म के प्रति आस्था प्रकट करता है और ईश्वर से आशीर्वाद मांगता है. ठीक इसी प्रकार से सम्पूर्ण देश के पुलिस थानों में हास्पीटलों में यहां तक सचिवालयों में भी कर्मचारी परिवार भाव से काम करते हैं और वहीं व्यक्तिगत सहयोग कर एक छोटा सा पूजास्थल बना लेते हैं जहां वह अपने कर्तव्य को निष्ठापुर्वक सम्पादित करने का ईश्वर से आशीर्वाद मांगते हैं.
पढ़ें. राजस्थान : पुलिस थानों में अब नहीं हो सकेगा पूजा स्थलों का निर्माण, आदेश जारी
इन पूजास्थलों की मंदिर की व्याख्या करना उचित नहीं होगा. अतः परिपत्र में यह कहना सही नहीं है कि यह पूजास्थल जन सहयोग से बनाये गये हैं और यह कहना भी सही नहीं हैं. इन पूजा स्थलों पर आम लोग दर्शन के लिये भी आते हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को राजस्थान पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में एक परिपत्र जारी हुआ था जिसके बाद भाजपा ने उसका कड़े शब्दों में विरोध किया था और अब विश्व हिंदू परिषद भी इस फरमान का विरोध में उतर आई है.