जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिले की स्पेशल टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए वाहन चोर गिरोह के सरगना ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने कुछ दिनों पहले वाहन चोर गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. साथ ही उनके कब्जे से 2 दर्जन से अधिक चोरी की बाइक भी बरामद की थी. पुलिस पड़ताल में यह भी सामने आई है कि राजधानी जयपुर के अलावा हिंडौन, सवाई माधोपुर सहित विभिन्न जिलों में गैंग के सदस्य वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम दे चुके है.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि गैंग के सरगना बच्चों सिंह और विक्रम सिंह ने पूछताछ के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा किया है कि गिरोह के सदस्य चुराए गई बाइक की एग्जिबिशन लगाया करते थे. गिरोह के सदस्य चुराई गई बाइक को एक बाड़े में लाकर इकट्ठा करते और जब चुराई गए वाहनों की संख्या अधिक हो जाती तो फिर उसकी एग्जिबिशन लगाया करते.
पढ़ें: साइबर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज तैयार कर उठाता था लोन
गिरोह के सदस्य 10 हजार रुपए से भी कम कीमत पर बाइक लोगों को बेच देते थे. गिरोह के सदस्यों द्वारा जिन लोगों को चोरी की बाइक बेची गई है उन्हें भी चिन्हित कर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही गिरोह के सदस्यों से भी लगातार पूछताछ जारी है जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.